निदाहास ट्रॉफी: नहीं खेलेंगे कोहली-धोनी, जानिए आखिरी बार इन दोनों के बिना कब खेली टीम इंडिया

Dhoni-Kohli: श्रीलंका में होने वाली निदाहास ट्रॉफी में टीम इंडिया धोनी और कोहली के बिना खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 27, 2018 17:51 IST2018-02-27T17:31:49+5:302018-02-27T17:51:03+5:30

Nidahas Trophy: Last time when Dhoni-Kohli did not play together for Indian Team, happened 32 months ago in 2015 | निदाहास ट्रॉफी: नहीं खेलेंगे कोहली-धोनी, जानिए आखिरी बार इन दोनों के बिना कब खेली टीम इंडिया

विराट कोहली और एमएस धोनी

श्रीलंका में होने वाली निदाहास ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस ट्रॉफी के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को आराम दिया गया है। कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने के दूसरे दिन ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया। भारत ने टी20 सीरीज से पहले वनडे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से मात दी थी। 

निदाहास ट्रॉफी के लिए न सिर्फ कोहली और धोनी बल्कि हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस ट्रॉफी के लिए युवा खिलाड़ियों ऋषभ पंत, विजय शंकर और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है, टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है जबकि ओपनर शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए महज डेढ़ महीने में 871 रन बनाए। कोहली ने 3 टेस्ट मैचों में 286, 5 वनडे मैचों में 558 और 2 टी20 मैचों में 27 रन समेत कुल 871 रन बनाए। वह किसी वनडे द्विपक्षीय सीरीज में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। (पढ़ें: श्रीलंका में ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, कोहली-धोनी को आराम, रोहित बने कप्तान, ऋषभ पंत शामिल)

आखिरी बार 32 महीने पहले एक साथ नहीं खेले धोनी-कोहली

विराट कोहली और धोनी टीम इंडिया के लिए एक साथ सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में न खेलें हों ऐसा बहुत कम हुआ है। इनमें दोनों में से कोई एक जरूर टीम इंडिया के खेलता रहा है। कोहली और धोनी साथ में आखिरी बार सीमित ओवरों की क्रिकेट में जब टीम इंडिया के लिए नहीं खेले ऐसा 32 महीने पहले जुलाई 2015 में हुआ था। उस समय अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर गई थी और तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था। इसके बाद दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। (पढ़ें: टीम इंडिया खेलेगी श्रीलंका में तीन देशों की निदाहास ट्रॉफी, जानिए सभी मैचों का कार्यक्रम)

निदाहास टी20 ट्रॉफी का आयोजन 6-18 मार्च तक श्रीलंका में किया जाएगा। इसमें भारत और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी। इसके सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

निदाहास ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

Open in app