दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्के से किया ऐसा कमाल, जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में छक्का जड़कर जीत दिलाते हुए रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 20, 2018 1:19 PM

Open in App

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को खिताब दिलाने वाले दिनेश कार्तिक इस जीत से हीरो बन गए। कार्तिक उस समय बैटिंग के लिए उतरे जब भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 34 रन चाहिए थे, लेकिन कार्तिक ने महज 9 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 29 रन ठोकते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से यादगार जीत दिला दी। 

कार्तिक ने पहले रुबैल हुसैन द्वारा फेंके गए पारी के 19वें ओवर में 22 रन ठोके और फिर सौम्य सरकार की गेंद द्वारा फेंकी मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से खिताबी जीत दिला दी।

कार्तिक ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया

भारत को इस मैच में आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत, तो दिनेश कार्तिक न छक्का जड़ते हुए जीत दिलाई। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक टी20 इंटरनेशनल में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कार्तिक ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए। कार्तिक से पहले श्रीलंका के कापूगेदरा, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, पाकिस्तान के जुल्फिकार बाबर और जिम्बाब्वे के वूसी सिबांदा ये उपलब्धि हासिल कर चुके थे।

टी20 इंटरनेशनल में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाने वाले बल्लेबाज

चमारा कापूगेदरा (श्रीलंका) v भारत, ग्रॉस आइलेट, 2010इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) v भारत, वानखेड़े, 2012जुल्फिकार बाबर (पाकिस्तान)  v वेस्टइंडीज, किंग्सटाउन, 2013वूसी सिबांदा (जिम्बाब्वे) v नीदरलैंड्स, सिलहट, 2014दिनेश कार्तिक (भारत) v बांग्लादेश, कोलंबो, 2018 * 

हालांकि टी20 क्रिकेट में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले अरुण कार्तिक और एमएस धोनी ये कारनामा कर चुके हैं।

टी20 में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलने वाले भारतीय बल्लेबाज

अरुण कार्तिक (आरसीबी), चैंपियंस लीग T20, 2011एमएस धोनी (राइजिंग पुणे सुपरजाएंट), आईपीएल 2016दिनेश कार्तिक (भारत), निदाहास ट्रॉफी 2018 फाइनल

भारत ने दूसरी बार जीता आखिरी गेंद पर कोई टी20 इंटरनेशनल मैच

भारत ने अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास में दूसरी बार आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। इससे पहले इसने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में 198 रन का टारगेट चेज करते हुए मात दी थी।

टॅग्स :दिनेश कार्तिकनिदाहास ट्रॉफीबांग्लादेशरोहित शर्माएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या