कोलंबो, 12 मार्च: निदाहास ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में भारत एक बार फिर सोमवार को मेजबान श्रीलंका के सामने होगा। यह मैच भी कोलंबो के आर. प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में अब तक सभी तीनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिहाज से सभी टीमों के लिए अपने आखिरी दोनों मैच बेहद अहम साबित होने वाले हैं। खासकर, बांग्लादेश ने पिछले मैच में श्रीलंका को जिस तरह हराया, उससे सीरीज का रोमांच और बढ़ गया है।
आईए, नजर डालते हैं टीम इंडिया के उन पांच खिलाड़ियों पर जिन पर दारोमदार होगा और जिनके सहारे टीम इंडिया जीत की राह हासिल कर सकती है।
1. रोहित शर्मा: इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने पिछले पांच टी20 मैचों में केवल 49 रन बनाए हैं। इनमें भी दो मौकों पर वह अपना खाता तक नहीं खोल सके हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले 5 मैचों में 17, 0, 11, 0, 21 रन निकले हैं। वह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं। ऐसे में उनके बल्ले पर सभी की नजरें होंगी। (और पढ़ें- Ind Vs SL: भारत के खिलाफ आज नहीं खेलेंगे श्रीलंकाई कप्तान चंडीमल, ICC ने लगाया दो मैच का बैन)
2. शिखर धवन: टीम इंडिया के 'गब्बर' ने पिछले दो मैचों में दिखा दिया है कि वह बेहतरीन टच में है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ जरूर होगा कि उनका ये लय बरकरार रहे। धवन ने पहले मैच में श्रीलं के खिलाफ 90 और फिर बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन बनाए। ऐसे में उम्मीद करनी चाहिए कि इस बार भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया जीत हासिल करेगी।
3. सुरेश रैना: लंबे समय बाद दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम में शामिल होने वाले रैना जरूर अच्छे शॉट्स लगाते नजर आए हैं लेकिन विकेट पर लंबी पारी खेलने में लगातार वह नाकाम हो रहे हैं। रैना ने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में 1 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 28 रनों की पारी खेली। रैन दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छे शॉट्स लगाते नजर आए थे लेकिन वहां भी तीसरे टी20 को छोड़ दें तो क्रीज पर जमने में विफल रहे। ऐसे में उन पर भी फैंस की नजर होगी। (और पढ़ें- PSL 2018: अफरीदी ने जादुई गेंदबाजी के बाद कर दी ऐसी हरकत, मांगनी पड़ी माफी)
4. जयदेव उनदकट: इस दौरे पर गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती है। टीम के साथ कोई भी बड़ा और अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। ऐसे में उनदकट पर इस जिम्मेदारी को निभाने की बड़ी जिम्मेदारी है। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में हार की एक बड़ी वजह औसत गेंदबाजी भी रही थी। उनदकट 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल सके हैं और 11 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ लिए तीन विकेट से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा और उम्मीद करनी चाहिए श्रीलंका के खिलाफ उनकी धारदार गेंदबाजी कोई कमाल करेगी।
5. युजवेंद्र चहल: दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर सनसनी मचा चुके चहल ने निदाहास ट्रॉफी में अब तक तीन विकेट झटके हैं। उनमें किसी भी मैच को अपने दम पर पलटने का माद्दा है। ऐसे में 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30 विकेट ले चुके चहल का जादू अगर चल गया तो श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत पक्की हो जाएगी। (और पढ़ें- अनुष्का ने किया कोहली को किस तो भारतीय कप्तान ने ले ली सेल्फी, ये खास तस्वीर हुई वायरल)