न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने एम एस धोनी को वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया

By भाषा | Updated: August 17, 2021 15:26 IST

Open in App

न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने मंगलवार को कहा कि उसने कंपनी के स्वास्थ्य अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी एम एस धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के वर्तमान में चार देशों में 120 से अधिक लैब और करीब 1,000 संपर्क केंद्र हैं। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी एस के वेलू ने एक बयान में कहा, ‘‘अच्छे स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए धोनी की प्रतिबद्धता हमारे मिशन के अनुरूप है और यह लोगों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की याद दिलाएगी।’’ उन्होंने कहा कि धोनी का समर्थन कंपनी को अपनी प्रतिबद्धता और सेवाओं के बारे में अधिक प्रभावी ढंग से संवाद करने में सक्षम बनाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

क्रिकेट अधिक बातम्या