Highlightsकीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र की 97 रनों की पारी पाक बल्लेबाज रिजवान के 103 रनों की शतकीय पारी पर भारी पड़ीन्यूजीलैेड टीम ने 43.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 346 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लियाविलियम्स (54), डेरिल मिशेल (59) और मार्क चैंपमैन (65 नाबाद) ने अर्धशतकीय पारी खेली
New Zealand vs Pakistan, 3rd Warm-up game: वनडे विश्वकप 2023 के तीसरे अभ्यास मुकाबले में पाकिस्तान 345 रन बनाकर भी मुकाबले को जीत नहीं सका। न्यूजीलैंड ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर 346 रनों के बड़े लक्ष्य को बेहद आसान कर दिया और पाक टीम के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने 43.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुक्रवार को हैदराबाद में खेले इस मुकाबले में कीवी टीम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र की 97 रनों की पारी पाक विकेट कीपर बल्लेबाज रिजवान के 103 रनों की शतकीय पारी पर भारी पड़ी। रविंद्र के अलावा केन विलियम्स (54), डेरिल मिशेल (59) और मार्क चैंपमैन (65 नाबाद) ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद वापसी करते हुए केन विलियमसन का अर्धशतक सबसे शानदार क्षणों में से एक होगा। भले ही उन्हें 5 अक्टूबर को विश्व कप के पहले मैच से बाहर कर दिया गया है, लेकिन न्यूजीलैंड अपने कप्तान को फिर से रन बनाते हुए देखकर प्रसन्न होगा। रचिन रवींद्र ने ओपनिंग करते हुए शानदार 97 रन बनाए और डेरिल मिशेल ने लगातार अर्धशतक बनाया। इसके बाद मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 38 गेंद शेष रहते ही खेल समाप्त कर दिया।
अभ्यास मैच में शाहीन अफ़रीदी मैदान पर नहीं उतरे और उनकी अनुपस्थिति में पाकिस्तान की गेंदबाज़ी में दम नहीं दिखा। हारिस राउफ ने अपने चार ओवरों में 36 रन दिए और हालांकि हसन अली ने पहले स्पैल में कड़ी गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे स्पैल में उनकी लाइन और लेंथ भटक गई और उनके 7.4 ओवरों में 8.60 रन प्रति ओवर की दर से रन बने। शादाब खान ने भी गेंदबाजी नहीं की और टीम के दूसरे लेग स्पिनर उसामा मीर ने दो विकेट लिए, लेकिन शुरुआत में महंगे रहे। पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के लिए कई सवाल अनुत्तरित हैं, जिन्हें विश्व कप में हैदराबाद में दो मैच खेलने हैं।
इससे पहले पाकिस्तान ने 50 में 5 विकेट खोकर 345 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हुए। उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने बल्ले से 80 रन बनाए। जबकि सउद शकील ने 75 रन और अगा सलमान ने नाबाद 33 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर 340 के पार पहुंच सका। न्यूजीलैंड के सेंटनर को 2 विकेट मिले। मैट हेनरी, नीशम और लॉकी फर्ग्युसन को एक-एक विकेट मिला।