Highlightsस्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप।पहले 2 टेस्ट में महज 10 रन बना सके स्मिथ।कीवी फैन ने उड़ाया स्टीव स्मिथ समेत जो बर्न्स का मजाक।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक फैन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल इस क्रिकेट फैन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और जो बर्न्स के खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें ट्रोल किया है।
स्टीव स्मिथ-जो बर्न्स को कीवी फैन ने किया ट्रोल
क्राइस्टचर्च में मुकाबले के दौरान इस कीवी फैन ने अपने हाथ में एक बोर्ड पकड़ रखा था, जिसमें लिखा, "सेल के लिए क्रिकेट बैट, बेहद कम इस्तेमाल हुए हैं। कॉल: स्टीव स्मिथ और जो बर्न्स।"
स्टीव स्मिथ समेत जो बर्न्स भारत के खिलाफ फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में महज 10 रन बनाए हैं। वहीं जो बर्न्स पहले दो टेस्ट में कुल 63 रन बनाने के बाद 2 दिसंबर को बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के विरुद्ध महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
केन विलियम्सन के शतक से न्यूजीलैंड पहली पारी में बढ़त के करीब
कप्तान केन विलियम्सन के लगातार तीसरे शतक और हेनरी निकोल्स के साथ उनकी 215 रन की अटूट साझेदारी से न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया।
विलियम्सन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 251 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 129 रन बनाए थे। वह दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 112 रन पर खेल रहे थे, जिससे न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी का स्कोर तीन विकेट पर 286 रन तक पहुंचाया। वह पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन से अब केवल 11 रन दूर है।