PAK vs NZ, 2nd Test: शतक से चूके अजहर अली, महज 297 रन बनाकर पाकिस्तान ऑलआउट

काइल जेमीसन के कहर के बीच पाकिस्तान ने अनुभवी अजहर अली की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 297 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 3, 2021 02:15 PM2021-01-03T14:15:53+5:302021-01-03T14:28:18+5:30

New Zealand vs Pakistan, 2nd Test, Day 1: Kyle Jamieson takes five wickets, Abid Ali miss century, | PAK vs NZ, 2nd Test: शतक से चूके अजहर अली, महज 297 रन बनाकर पाकिस्तान ऑलआउट

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शॉट लगाते अजहर अली।

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट।शतक से चूके अजहर अली।पाकिस्तान पहली पारी में 297 रन पर ऑलआउट।

New Zealand vs Pakistan, 2nd Test, Day 1: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी टीम महज 297 रन पर सिमट गई। इस दौरान पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली शतक से महज 7 रन दूर रह गए।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम को सलामी बल्लेबाज शान मसूद के रूप में महज 4 रन पर ही पहला झटका लगा। मसूद उस वक्त तक खाता भी नहीं खोल सके थे।

महज 83 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था पाकिस्तान

इसके बाद आबिद अली ने अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जुटाकर टीम को संभालने की कोशिश की। आबिद (25) के आउट होते ही हारिस सोहेल (1) और फवाद आलम (2) भी जल्द चलते बने। पाकिस्तान 83 रन तक अपने 4 विकेट गंवा चुका था। 

रिजवान के साथ अजहर अली की साझेदारी, शतक से चूके

यहां से अजहर अली ने मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 रन जुटाकर पाकिस्तान को शर्मनाक स्थिति से बाहर निकाला। मोहम्मद रिजवान ने 61 रन की पारी खेली। उनके बाद अजहर भी चलते बने।

अजहर ने इस दौरान 12 चौकों की मदद से 93 रन बनाए और वह शतक से महज 7 कदम दूर रह गए। निचले क्रम में फहीम अशरफ ने 48 और जफर गौहर ने 34 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को तिहरे शतक के करीब पहुंचाने का काम किया। 

काइल जेमीसन ने झटके 5 विकेट

न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमीसन के अलावा साउथी और बोल्ट ने दो–दो, जबकि हेनरी ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। 

Open in app