NZ vs PAK, 2nd T20I: कप्तानी में जिस खिलाड़ी ने जिताया पहला मैच, अगले मुकाबले से कर दिया गया बाहर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 20, 2020 17:03 IST2020-12-20T16:49:58+5:302020-12-20T17:03:41+5:30

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I: mitchell santner out of playing xi | NZ vs PAK, 2nd T20I: कप्तानी में जिस खिलाड़ी ने जिताया पहला मैच, अगले मुकाबले से कर दिया गया बाहर

NZ vs PAK, 2nd T20I: कप्तानी में जिस खिलाड़ी ने जिताया पहला मैच, अगले मुकाबले से कर दिया गया बाहर

Highlightsन्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से टी20 सीरीज जीती।दूसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेले मिचेल सैंटनर।अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को पहला मैच जिता चुके थे सैंटनर।

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I: टिम साऊदी की घातक गेंदबाजी तथा कप्तान केन विलियम्सन और टिम सेफर्ट के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से मात दी। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन पितृत्व अवकाश पर थे, जिसकी वजह से मिचेल सैंटनर को कप्तानी सौंपी गई और उन्होंने टीम को जीत भी दिलाई, लेकिन हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया।  

मिचेल सैंटनर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की वजह टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना था। ऐसे में कप्तान केन विलियम्सन की वापसी हुई। इसके साथ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी भी टीम का हिस्सा बने।

पहले मुकाबले में मिचेल सैंटनर ने गेंदबाजी में कुल 4 ओवर फेंके थे, जिसमें सिर्फ 18 रन दिए और बतौर बल्लेबाज उन्होंने 8 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 12 रन की पारी खेली, जो मैच विजेता साबित हुई।

न्यूजीलैंड के सामने 164 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (21) के आउट होने के बाद सीफर्ट (63 गेंदों पर नाबाद 84) और विलियमसन (42 गेंदों पर नाबाद 57) ने दूसरे विकेट के लिये 129 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले साउथी ने चार ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिये जिससे पाकिस्तान अनुभवी मोहम्मद हफीज के नाबाद 99 रन के बावजूद छह विकेट पर 163 रन ही बना पाया। 
 
हफीज ने अपनी पारी में 57 गेंदें खेली तथा 10 चौके और पांच छक्के लगाये लेकिन वह अपने पहले शतक तक नहीं पहुंच पाये। उन्होंने पारी की अंतिम तीन गेंदों एक चौका और दो छक्के लगाए। हफीज टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के ल्यूक राइट और डेविड मलान एक रन से शतक तक नहीं पहुंच पाए थे। 

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 99 रन पर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। विलियमसन और सेफर्ट ने हालांकि हफीज के प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीफर्ट ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के तथा विलियम्सन ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। तीसरा और अंतिम टी20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में खेला जाएगा।

Open in app