New Zealand vs India ODI Squad Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, जानें दोनों टीम के बारे में, जानिए कहां-कहां होंगे मैच और कब

New Zealand vs India ODI Squad Series: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया, जबकि केएस भरत को वनडे टीम में जगह दी गई। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 14, 2023 1:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे से शुरू होगा। न्यूजीलैंड के लिये 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके ब्रासवेल ने आखिरी वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ अप्रैल में खेली थी। वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है।

New Zealand vs India ODI Squad Series:  श्रीलंका सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया, जबकि केएस भरत को वनडे टीम में जगह दी गई। 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रासवेल को चोटिल मैट हेनरी की जगह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिये टीम में शामिल किया गया है। हेनरी के पेट की मांसपेशियों में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन खिंचाव आ गया था। उन्हें दो से चार सप्ताह का समय इससे उबरने में लगेगा।

न्यूजीलैंड के लिये 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके ब्रासवेल ने आखिरी वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ अप्रैल में खेली थी। वह घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं। भारत दौरे के लिये टिम साउदी की जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे से शुरू होगा। रायपुर और इंदौर में मैच होने हैं।

भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, जैकब डफी, जॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल , हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

भारत बनाम न्यूजीलैंडः देखें शेयडूल (एकदिवसीय सीरीज)

18 जनवरीः पहला वनडे, हैदराबाद, अपराह्न 2:00 बजे

21 जनवरी, दूसरा वनडे, रायपुर, अपराह्न 2:00 बजे

24 जनवरी, तीसरा वनडे, इंदौर, अपराह्न 2:00 बजे।

टॅग्स :टीम इंडियारोहित शर्माविराट कोहलीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटिम साउदी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या