IND vs NZ, 5th T20I: भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला क्लीन स्वीप, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें टी20 मुकाबले में 7 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। ये ऐसा पहला मौका है जब टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया हो।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 2, 2020 16:54 IST2020-02-02T16:16:02+5:302020-02-02T16:54:55+5:30

New Zealand vs India, 5th T20I - India won by 7 runs, match stats | IND vs NZ, 5th T20I: भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला क्लीन स्वीप, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs NZ, 5th T20I: भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला क्लीन स्वीप, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल मैदान पर पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में 7 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के 60, लोकेश राहुल के 45 और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं।

जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम रॉस टेलर (53) और टिम शीफर्ट (50) के अर्धशतकों के बावजूद 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए।

बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज-

भारत का न्यूजीलैंड दौरा-2008/09, न्यूजीलैंड 2-0 (2) से जीता
न्यूजीलैंड का भारत दौरा-2012, न्यूजीलैंड 1-0 (2) से जीता
न्यूजीलैंड का भारत दौरा-2017/18, भारत 2-1 (3) से जीता
भारत का न्यूजीलैंड दौरा-2018/19, न्यूजीलैंड 2-1 से जीता (3)
भारत का न्यूजीलैंड दौरा-2020, भारत ने 5-0 से क्लीन स्वीप किया (5)

घर से बाहर भारत का क्लीन स्वीप (3+ मैच):
3-0 बनाम ऑस्ट्रेलिया (ऑस्ट्रेलिया में) 2015/16
3-0 बनाम वेस्टइंडीज (यूएसए/वेस्टइंडीज में) 2019
5-0 बनाम न्यूजीलैंड (न्यूजीलैंड में) 2020

घर में सबसे ज्यादा हार (T20Is)
23 न्यूजीलैंड (59 मैच)*
23 श्रीलंका (40 )
22 बांग्लादेश (37)
22 साउथ अफ्रीका (57)
21 जिम्बाब्वे (24)
20 वेस्टइंडीज (43)

बतौर कप्तान सर्वाधिक द्विपक्षीय सीरीज में जीत (15 T20I सीरीज के बाद)
10 - विराट कोहली
9 - फाफ डु प्लेसिस
7 - इयॉन मोर्गन
6 - डैरेन सैमी
5 - एमएस धोनी

टी20 इंटरनेशनल में 1 ओवर में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड - 36 (2007)
शिवम दुबे - 34 (2020)*

इजातुल्लाह दवालतजाई-32 (2012)

वेन परनेल-32 (2012)

स्टुअर्ट बिन्नी-32 (2019)

मैक्स ओ डाउड-32 (2019)

T20I में एक ओवर में सर्वाधिक रन देने वाले भारतीय गेंदबाज:

34-शिवम दुबे v NZ माउंट मैउंगानुई 2020*
32- स्टुअर्ट बिन्नी v WI लॉडरहिल, 2016
26-सुरेश रैना v दक्षिण अफ्रीका, जोहांसबर्ग, 2012

Open in app