IND vs NZ, 4th T20I: बीसीसीआई ने किया 'वी मिस यू धोनी' ट्वीट, इमोशनल हुए फैंस

New Zealand vs India, 4th T20I: विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 31, 2020 13:46 IST2020-01-31T13:46:28+5:302020-01-31T13:46:28+5:30

New Zealand vs India, 4th T20I: BCCI We Miss You Dhoni, fans get emotional | IND vs NZ, 4th T20I: बीसीसीआई ने किया 'वी मिस यू धोनी' ट्वीट, इमोशनल हुए फैंस

IND vs NZ, 4th T20I: बीसीसीआई ने किया 'वी मिस यू धोनी' ट्वीट, इमोशनल हुए फैंस

न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में 31 जनवरी को जारी चौथे टी-20 मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। पांच मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे चल रही न्यूजीलैंड को इस मैच में बड़ा झटका लगा है। उसके नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन बांए कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं।

इस मैच के दौरान बीसीसीआई ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी, जिसने फैंस को भावुक कर दिया। इस तस्वीर में कुछ फैंस पोस्टर लिए दिख रहे हैं, जिसमें लिखा है- We Miss You Dhoni.

बीसीसीआई ने इसे शेयर किया, जिसमें फैंस के इमोशनल कमेंट आने लगे। लोगों ने जल्द वापसी की कामना करते हुए लिखा कि वह भी अपने प्यारे माही को काफी याद कर रहे हैं।

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

Open in app