IND vs NZ, 3rd T20I: 13 साल बाद 'टाई' हुआ भारत का मुकाबला, टीम इंडिया ने फिर से मार ली बाजी

IND vs NZ, 3rd T20I: ये टी20 इतिहास में दूसरा ऐसा मौका है, जब भारत का कोई मुकाबला टाई हुआ हो। पहली बार...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 4:39 PM

Open in App

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 29 जनवरी को तीसरे टी20 मैच में रोमांचक जीत हासिल की। ये मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां भारत ने फतह हासिल कर सीरीज 3-0 से कब्जा ली।

ये टी20 इतिहास में दूसरा ऐसा मौका है, जब भारत का कोई मुकाबला टाई हुआ हो। पहली बार ऐसा विश्व कप-2007 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था, जहां भारत ने बॉल-आउट के जरिए भारत ने जीत दर्ज की थी। वहीं आज के मुकाबले में भारत ने सुपर-ओवर के जरिए जीत दर्ज की।

बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (40 गेंदों में 65 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 179 रन बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केन विलियम्सन (48 गेंदों में 95 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 179 रन ही बना पाई।  

मैच सुपर ओवर में गया और न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 17 रन बनाए। सुपर ओवर में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 15 रन और केएल राहुल ने 5 रन बनाए। आखिरी दो गेंदों पर रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाते हुए भारत को जीत दिलाई।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सनरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या