कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी, बने ऐसा करने वाले सबसे सफल भारतीय

NZ vs IND, 1st ODI: कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के दम पर भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को महज 38 ओवर में 157 रन पर ही समेट दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि शमी ने छह ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 23, 2019 11:51 IST2019-01-23T11:51:49+5:302019-01-23T11:51:49+5:30

New Zealand vs India, 1st ODI: Kuldeep Yadav record, Best ODI bowling by a left-arm wrist spinner in New Zealand | कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी, बने ऐसा करने वाले सबसे सफल भारतीय

कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी, बने ऐसा करने वाले सबसे सफल भारतीय

Highlightsभारत के खिलाफ पहले वनडे में महज 157 रन ही बना सका न्यूजीलैंड।कुलदीप ने 10 ओवर में महज 39 रन देकर 4 विकेट झटके।केन विलियम्सन न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज।

New Zealand vs India, 1st ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने 10 ओवर में महज 39 रन देकर 4 विकेट झटके। इसी के साथ वह वनडे में न्यूजीलैंड की धरती पर बतौर बाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए। कुलदीप ऐसा करने वाले सबसे सफल भारतीय भी बन चुके हैं। कुलदीप यादव ने अपने स्पेल में 1 मेडेन ओवर भी डाला।

न्यूजीलैंड में सबसे सफल बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर:

4/37 - माइकल रिपन, नीदरलैंड बनाम कनाडा (माउंट मंगनुई) जनवरी 2014
4/39 - कुलदीप यादव, भारत बनाम न्यूजीलैंड (नेपियर) जनवरी 2019

बता दें कि कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के दम पर भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को महज 38 ओवर में 157 रन पर ही समेट दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि शमी ने छह ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा लेग स्पिनर कुलदीप चहल ने दो विकेट झटके। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम को 18 रन के स्कोर तक मार्टिन गप्टिल (5) और कॉलिन मुनरो (8) के रूप में दो झटके लग चुके थे। इसके बाद रॉस टेलर ने 24 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। वहीं कप्तान केन विलियम्सन ने 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए, लेकिन मध्यक्रम इनका साथ नहीं निभा सका और टीम महज 38 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

Open in app