न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे के लिये जयपुर पहुंची

By भाषा | Updated: November 15, 2021 21:17 IST

Open in App

जयपुर, 15 नवंबर आस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड उड़ान से यहां पहुंच गई।

बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को पृथकवास में नहीं रहना होगा । भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को यहां खेला जायेगा ।

राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी । कल से टीम अभ्यास करेगी ।’’

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ पहली बार टी20 विश्व कप के तुरंत बाद दूसरी श्रृंखला खेल रहे हैं । यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है लेकिन इसका सामना करना होगा ।’’

टेस्ट टीम के नौ सदस्य यहां पिछले सप्ताह ही पहुंच गए जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या