NZ vs SL, 2nd Test: ट्रेंट बोल्ट ने झटके 6 विकेट, श्रीलंका 104 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड ने 305 रन की बढ़त के साथ कसा शिकंजा

NZ vs SL: क्राइटचर्च टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 104 रन पर ढेर करने के बाद ली 305 रन की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2018 05:39 PM2018-12-27T17:39:09+5:302018-12-27T17:39:09+5:30

New Zealand takes 305 runs lead against Sri Lanka after Trent Boult masterclass in 2nd test at Christchurch | NZ vs SL, 2nd Test: ट्रेंट बोल्ट ने झटके 6 विकेट, श्रीलंका 104 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड ने 305 रन की बढ़त के साथ कसा शिकंजा

ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में झटके 6 विकेट

googleNewsNext

ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के बाद ओपनरों जीत रावल और टॉम लैथम के शानदार अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च के दूसरे दिन दूसरे टेस्ट पर अपना शिकंजा कस दिया है। पहली पारी में 178 रन पर आउट होने के बाद ट्रेंट बोल्ट की दमदार गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने मेहमान श्रीलंका को 104 रन पर समेट दिया। 

बोल्ट ने सिर्फ 15 गेंदों के अंदर 6 विकेट झटकते हुए मेहमान टीम को बैकफुट पर ला दिया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 74 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 231 रन बनाते हुए श्रीलंका पर 305 रन की बढ़त हासिल करते हुए अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।  

श्रीलंकाई टीम दूसरे दिन अपने पहले दिन के स्कोर 88/4 से आगे खेलने उतरी। एक समय श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 100 रन था लेकिन इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने आग उगलती गेंदबाजी की और महज 15 गेंदों में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट झटके और श्रीलंका की पूरी टीम 104 रन पर ढेर हो गई। बोल्ट ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 30 रन देकर 6 विकेट झटके।


पहली पारी में 74 रन की बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को ओपनरों जीत रावल और टॉम लैथम (74) ने पहले विकेट के लिए 121 रन की ओपनिंग साझेदारी करते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई।

इन दोनों के आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियम्सन (48) और रॉस टेलर (25) ने 78 रन की जोरदार अविजित साझेदारी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 231 रन बनाते हुए श्रीलंका पर 305 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी।

Open in app