कोहली के रवैये का इस कीवी खिलाड़ी ने किया बचाव, विलियम्सन के आउट होने पर किया था अपशब्दों का इस्तेमाल

दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के आउट होने के बाद कोहली ने जबर्दस्त जश्न मनाया था और कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।

By भाषा | Updated: March 3, 2020 14:39 IST2020-03-03T14:39:42+5:302020-03-03T14:39:42+5:30

New Zealand players react to Virat Kohli's aggressive on-field behaviour in Test series | कोहली के रवैये का इस कीवी खिलाड़ी ने किया बचाव, विलियम्सन के आउट होने पर किया था अपशब्दों का इस्तेमाल

कोहली ने विलियम्सन के आउट होने के बाद कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। (फाइल फोटो)

Highlightsटिम साउथी ने दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली के आक्रामक रवैये का मंगलवार को बचाव कियाआईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके साउथी ने ‘रेडियो न्यूजीलैंड’ से कहा, ‘‘वह काफी जुनूनी व्यक्ति है...

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली के आक्रामक रवैये का मंगलवार को बचाव करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ‘काफी जुनूनी खिलाड़ी’ है जो अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता है।

दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के आउट होने के बाद कोहली ने जबर्दस्त जश्न मनाया था और कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। भारत ने यह मैच सात विकेट से गंवाने के साथ श्रृंखला 0-2 से गंवाई।

आईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके साउथी ने ‘रेडियो न्यूजीलैंड’ से कहा, ‘‘वह काफी जुनूनी व्यक्ति है... और मैदान पर काफी ऊर्जावान। वह अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करता है।’’ साउथी ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने श्रृंखला में कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन दोनों टीमों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है।

सोमवार को हार के बाद एक स्थानीय पत्रकार ने इस घटना पर कोहली की प्रतिक्रिया पूछी तो भारतीय कप्तान को यह पसंद नहीं आया। कोहली ने पत्रकार से पूछा, ‘‘आपको क्या लगता है? मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं।’’ कोहली ने कहा, ‘‘आपको जवाब ढूंढ़ने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइए। जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते। अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है। मैंने मैच रैफरी (रंजन मदुगले) से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है।’’

Open in app