NZ Vs SL: न्यूजीलैंड की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, क्राइस्टचर्च में श्रीलंका को 423 रनों से दी मात

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। श्रीलंका और न्यूजीलैंड को अब अब तीन वनडे और एक टी20 मैच भी खेलने हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 30, 2018 6:24 AM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने श्रीलंका 423 रन से हराकर जीती टेस्ट सीरीजन्यूजीलैंड की रनों से लिहाज से ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में रविवार को श्रीलंका को 423 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 660 रनों का लक्ष्य था हालांकि, उसकी टीम मैच के पांचवें दिन 236 रनों पर सिमट गई।

रनों के लिहाज से न्यूजीलैंड की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। वहीं, रनों के अंतर के लिहाज से श्रीलंका की ये सबसे बड़ी हार भी है। श्रीलंका को इससे पहले सबसे बड़ी हार (रनों के मामले में) जुलाई-2017 में मिली थी जब भारत ने उसे गॉल में 304 रनों से हराया था।श्रीलंका को पिछले साल (2017) अपनी सबसे बड़ी पारी की हार भी झेलनी पड़ी थी। तब नागपुर में भारत ने उसे एक पारी और 239 रनों से मात दी थी।

यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने लगातार चार सीरीज अपने नाम किये हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज अपने नाम किया थे।  

बहरहाल, पांचवें दिन 6 विकेट पर 231 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम केवल पांच रन जोड़कर अपने बाकी बचे 4 विकेट गंवा दिये। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में नील वैगनर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट निकाले। वहीं, 6 विकेट लेकर श्रीलंका को पहली पारी में 104 रनों पर समेटने वाले ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी पारी में भी धमाल मचाया और तीन विकेट झटके।

पांचवें दिन श्रीलंका को पहला झटका दो रन जोड़ने के बाद ही लग गया जब 233 के स्कोर पर बोल्ट ने सुरंगा लकमल (18) को बोल्ड किया। इसके बाद अगले ही ओवर में वैगनर ने दिलरूवान परेरा (22) को भी केन विलियम्सन के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को दिन का दूसरा और कुल 8वां झटका दे दिया। परेरा चौथे दिन के अपने निजी स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके। दुष्मंत चमीरा श्रीलंका की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।

बता दें कि मैच के चौथे दिन एंजेलो मैथ्यूज जब 22 रन पर थे, उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट के कारण रिटायर-हर्ट होना पड़ा था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 178 रन बनाये थे, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम केवल 104 रन बना सकी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (176) और हेरनी निकोलस (162) की बदौलत 4 विकेट पर 585 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित करते श्रीलंका के सामने 660 का विशाल लक्ष्य रख दिया था।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों को अब तीन वनडे और एक टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। वनडे सीरीज का आगाज 3 जनवरी से होगा। 

टॅग्स :केन विलियम्सनएंजेलो मैथ्यूजन्यूज़ीलैंडश्री लंकाट्रेंट बोल्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या