सौरव गांगुली ने कहा, 'इस महीने के अंत तक चुन लिए जाएंगे नए चयनकर्ता', जानिए कौन हैं रेस में शामिल

Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दो नए चयनकर्ताओं को लेकर कहा है कि उन्हें इस महीने के अंत तक चुन लिया जाएगा

By भाषा | Published: February 4, 2020 10:23 AM2020-02-04T10:23:44+5:302020-02-04T10:25:44+5:30

New selectors will be picked by this month: Sourav Ganguly | सौरव गांगुली ने कहा, 'इस महीने के अंत तक चुन लिए जाएंगे नए चयनकर्ता', जानिए कौन हैं रेस में शामिल

सौरव गांगुली ने कहा कि दो नए चयनकर्ताओं का चयन इस महीने के अंत तक कर लिया जाएगा

googleNewsNext
Highlightsगांगुली ने कहा कि दो नए चयनकर्ताओं का चयन इस महीने के अंत तक कर लिया जाएगाचयनकर्ता पद के लिए अगरकर, शिवरामकृष्णन, अमय खुरसिय और नयन मोंगिया ने भी आवेदन किया है

मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि चयन समिति में दो नए सदस्यों का चयन इस महीने के अंत तक कर लिया जाएगा। बीसीसीआई ने पांच सदस्यीय पैनल में अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (पश्चिम क्षेत्र) की जगह लेने के लिए आवेदन मंगाए थे।

बीसीसीआई ने हाल में नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन किया था जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ियों मदनलाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक को जगह मिली थी। सीएसी ही नए चयनकर्ताओं का इंटरव्यू लेगी। 

गांगुली ने कहा, ‘‘नई सीएसी का गठन किया गया है और इस महीने के अंत तक नए चयनकर्ताओं का चयन हो जाना चाहिए।’’

चयनकर्ता के पद के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों अजित अगरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अमय खुरसिया और नयन मोंगिया ने भी आवेदन किया है। 

सौरव गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि आवेदकों में से जिसे सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव होगा, वही चयन समिति का प्रमुख होगा। 

Open in app