नये कोरोना वायरस से इंग्लैंड टीम के श्रीलंका दौरे पर असर नहीं : श्रीलंका बोर्ड

By भाषा | Updated: December 22, 2020 20:23 IST

Open in App

कोलंबो, 22 दिसंबर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन ब्रिटेन में मिलने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आगामी श्रीलंका दौरे को कोई खतरा नहीं है हालांकि यह चिंता का विषय है ।

श्रीलंका क्रिकेट की चिकित्सा टीम का मानना है कि 14 जनवरी से शुरू होने वाला दौरा निर्धारित समय पर होगा लेकिन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल बढाये जा सकते हैं ।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट की मेडिकल टीम मंगलवार को इस मामले में इंग्लैंड बोर्ड के चिकित्सा विशेषज्ञों से बात करेगी ।

श्रीलंका टीम के डॉक्टर धमिंडा अट्टानायके ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि इस स्ट्रेन से दौरे को कोई खतरा है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ चिंता तो है लेकिन वैज्ञानिक साक्ष्य की ओर देखे तो मुझे नहीं लगता कि हमें दौरा रद्द करने की जरूरत है ।हमें अतिरिक्त एहतियात बरतनी होगी ।’’

इंग्लैंड टीम को दो जनवरी को विशेष उड़ान से श्रीलंका रवाना होना है ।इसके बाद तीन दिन का पृथकवास गुजारना होगा जिसके खत्म होने पर और कोरोना जांच नेगेटिव आने पर खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या