नेपाल की टीम ने जीती अपनी पहली वनडे सीरीज, कप्तान पारस खड़का ने भी शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

इस सीरीज का पहला मैच यूएई ने 3 विकेट से जीता था। इसके बाद नेपाल ने 145 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में वापसी कर ली थी।

By विनीत कुमार | Published: January 28, 2019 08:40 PM2019-01-28T20:40:47+5:302019-01-28T20:42:53+5:30

nepal wins first odi series beating uae skipper paras khadke hits century | नेपाल की टीम ने जीती अपनी पहली वनडे सीरीज, कप्तान पारस खड़का ने भी शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

पारस खड़का (फोटो- आईसीसी)

googleNewsNext

नेपाल की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सोमवार को अपनी पहली वनडे सीरीज जीती। यूएई के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में 4 विकेट की जीत से नेपाल ने ये कमाल किया। इस जीत में कप्तान पारस खड़का की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ पारस नेपाल के लिए वनडे में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गये।

टॉस नेपाल ने जीता और पहले यूएई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। यूएई की टीम की शुरुआत खराब रही और उसके 4 विकेट 47 रनों पर गिर गये। इसके बाद सीपी रिजवान (45), शैमन अनवर (87) और मोहम्मद बूटा (59 नाबाद) की बदौलत यूएई की टीम 6 विकेट खोकर 254 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में नेपाल ने केवल 44.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पारस खड़का ने ठोका शतक

नेपाल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और केवल 19 रन पर उसे पहला झटका बिनोद भंडारी (9) के रूप में लगा। इसके बाद ज्ञानेंद्र मला (31) और पारस ने दूसके विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। हालांकि, ज्ञानेंद्र और फिर दीपेंद्र सिंह (6) और संदीप जोरा (19) के पविलियन लौटने के बाद नेपाली टीम एक बार फिर मुश्किलों में फंसती दिखी लेकिन पारस जमे रहे। उन्होंने एक छोड़ पर खड़े रहकर छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 


पारस छठे विकेट के रूप में आउट हुए लेकिन तब तक नेपाली टीम 215 रनों पर पहुंच चुकी थी। बाकी का काम आरिफ शेख (21 नाबाद) और सोंपाल कामी (26) ने आसानी से पूरा करते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया। 

बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच यूएई ने 3 विकेट से जीता था। इसके बाद नेपाल ने 145 रनों से दूसरा मैच अपने नाम करते हुए सीरीज में वापसी कर ली थी। इस सीरीज के बाद नेपाल और यूएई को अब तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। आईसीसी ने नेपाल को पिछले साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया था।

Open in app
टॅग्स :ICCआईसीसी