NED vs BAN: विश्वकप में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से मात दी, पॉल वैन मीकेरेन ने झटके 4 विकेट

नीदरलैंड्स की इस जीत में कप्तान एडर्वड (68 रन) की बल्लेबाजी और पॉल वैन मीकेरेन (4 विकेट) की गेंदबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

By रुस्तम राणा | Published: October 28, 2023 09:26 PM2023-10-28T21:26:35+5:302023-10-28T21:58:52+5:30

NED vs BAN CWC 2023 Netherlands beats Bangladesh by 50 runs in World Cup | NED vs BAN: विश्वकप में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से मात दी, पॉल वैन मीकेरेन ने झटके 4 विकेट

NED vs BAN: विश्वकप में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रन से मात दी, पॉल वैन मीकेरेन ने झटके 4 विकेट

googleNewsNext
Highlightsनीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा थाजवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर सिमट गईनीदरलैंड्स के कप्तान ने जहां 68 रन बनाए, वहीं मीकेरेन ने 23 रन देकर 4 विकेट झटके

NED vs BAN, CWC 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 87 रनों से जीत दर्ज की। विश्वकप 2023 में अपने छह मुकाबलों में नीदरलैंड्स की यह दूसरी जीत है। नीदरलैंड्स की इस जीत में कप्तान एडर्वड की बल्लेबाजी और पॉल वैन मीकेरेन की गेंदबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कप्तान ने जहां 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली तो वहीं मीकेरेन ने 7.2 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। 

इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ही सिमट गई और मुकाबला 87 रनों से हार गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश पर नीदरलैंड्स शुरुआत से ही हावी रही। उसने 19 रन के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों लिटन दास (3) और तंजिद हसन (15) को आउट कर दिया।  

बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। जबकि महमुदुल्लाह और मुश्तफिजुर रहमान ने 20-20 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम का स्कोर 142 रनों तक पहुंच सका। नीदरलैंड्स के तेज गेंदबाज मीकेरेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके अलावा बास डी लीडे ने 2 विकेट झटके। जबकि आर्यन दत्त, लोगन और कोलिन तीनों गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले नीदरलैंड्स ने मुकाबले में कप्तान एडवर्ड्स के 68 रन और बर्रेसी के 41 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाते हुए 229 रन बनाए थे। इसमें सीब्रांड के 35 रनों का भी योगदान रहा। बांग्लादेश की तरफ से शोरिफुल, तस्किन, मुस्तफिजुर और मेहदी हसन को दो-दो सफलताएं मिलीं। जबकि कप्तान शाकिब अल हसन के नाम एक विकेट रहा।  

Open in app