नवदीप सैनी ने किया खुलासा, कप्तान विराट कोहली अपने तेज गेंदबाजों में चाहते हैं कौन सी सबसे जरूरी खूबी

Navdeep Saini Virat Kohl: टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने खुलासा किया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने तेज गेंदबाजों में कौन सी सबसे जरूरी खूबी चाहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 1, 2020 15:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट भैया हमेशा गेंदबाजों की सुनते हैं: नवदीप सैनी ने बताई अपने अपने कप्तान की खासियतवह गेंदबाज से टीम की योजना के हिसाब से गेंदबाजी करने की उम्मीद करते हैं: सैनी

2014 में धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तानी और 2017 में सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभालेने वाले विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन किया है। 

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की फिटनेस भी अच्छी हुई है। साथ ही विराट की कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने विभिन्न परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और दुनिया के सबसे घातक तेजी गेंदबाजी आक्रमण में शुमार हो गए हैं।

नवदीप सैनी ने बताया, कोहली अपने गेंदबाजों में चाहते हैं कौन सी खूबी

भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने खुलासा किया है कि कप्तान विराट कोहली अपने गेंदबाजों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। उन्होंने वे भी कुछ चीजें बताई जो कोहली को अपने गेंदबाजों में पसंद हैं।

सैनी ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'विराट भैया हमेशा सुनते हैं। पहले वह गेंदबाज से टीम की योजना के हिसाब से गेंदबाजी करने की उम्मीद करते हैं। लेकिन अगर ये काम नहीं करता है, तो वह उनके बचाव में आते हैं और गेंदबाज की राय लेते हैं। वह हमेशा वह हमेशा राय देने वाले गेंदबाजों की सराहना करते हैं और यह बेहद जरूरी भी है।' सैनी ने कहा, 'ये बताता है कि वह एक विचार करने वाले क्रिकेटर हैं और जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। तो कोहली पहले आपकी योजना सुनते हैं और केवल तभी सलाह देते हैं जब उसमें थोड़ा बदलाव की जरूरत होती है। वह हमेशा कहते हैं, 'ऐसा कर सकते हैं' लेकिन अपने गेंदबाज से केवल सिर हिलाने की नहीं बल्कि अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं।' 

सैनी आईपीएल के आगामी सीजन में भई कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेले हैं। आईपीएल को सितंबर मध्य से यूएई में खेला जाना है।

27 वर्षीय सैनी ने अपना वनडे डेब्यू दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज और टी20 डेब्यू अगस्त 2019 में इसी टीम के खिलाफ किया था। सैनी ने अब तक 5 वनडे में 5 और 10 टी20 में 13 विकेट लिए हैं। साथ ही उन्होंने 13 आईपीएल में 11 विकेट लिए हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीनवदीप सैनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या