National Sports Award: पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुए बजरंग पूनिया और रवींद्र जडेजा, जानें इसके पीछे का कारण

बजरंग पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए रूस में तैयारियां कर रहे हैं, जबकि जडेजा इस समय भारतीय टेस्ट टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं।

By सुमित राय | Published: August 29, 2019 10:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देश के कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया।इस मौके पर कुछ खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए, जिन्हें बाद में अवॉर्ड दिया जाएगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देश के कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसमें दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया। दीपा मलिक खेल रत्न हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बन गई हैं।

इस मौके पर हालांकि कुछ खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए, जिन्हें बाद में अवॉर्ड दिया जाएगा। खेल रत्न पाने वाले बजरंग पूनिया कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए, जो कजाखस्तान में होने वाली वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए रूस में तैयारियां कर रहे हैं।

पूनिया के अलावा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर और 400 मीटर स्पर्धा के रजत पदक मोहम्मद अनस समारोह में अर्जुन पुरस्कार लेने नहीं आ सके।

जडेजा इस समय भारतीय टेस्ट टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं, जबकि तूर और अनस इस समय लखनऊ में चल रही राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

खेल रत्न में 7.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, जबकि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ पांच-पांच लाख रुपये दिये जाते हैं। खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों के अलावा राष्ट्रपति ने कोचों को द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार, तेनजिंग नार्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए।

टॅग्स :राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कारबजरंग पूनियारवींंद्र जडेजादीपा मलिकरामनाथ कोविंदराजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्डअर्जुन अवॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या