IND vs AUS: नाथन लियोन के भारत के खिलाफ 100 विकेट पूरे, टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

नाथन लियोन के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 117 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 466 विकेट लिए हैं। लियोन अपने टेस्ट करियर में 22 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट ले चुके हैं। लियोन ने 29 वनडे मैचों में अब 29 विकेट लिए हैं साथ ही 2 टी20 मपकाबलों में उनके नाम 1 विकेट दर्ज है।

By शिवेंद्र राय | Published: February 18, 2023 01:49 PM2023-02-18T13:49:46+5:302023-02-18T13:51:09+5:30

Nathan Lyon completed 100 wickets against India became highest wicket-taker against India in Tests | IND vs AUS: नाथन लियोन के भारत के खिलाफ 100 विकेट पूरे, टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

लियोन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए

googleNewsNext
Highlightsलियोन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किएनाथन लियोन अब तक 5 विकेट ले चुके हैंलियोन ने अपने टेस्ट करियर में 22वीं बार 5 विकेट लिए

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत की पारी लड़खड़ा गई और टीम इंडिया संकट में है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की फिरकी के आगे बेबस नजर आए।  नाथन लियोन इस मैच में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को आउट करके उन्होंने एक खास कीर्तिमान बनाया। लियोन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए।

इसी मैच में पहले दिन भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने का कीर्तिमान भी बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन से आगे अब बस अनिल कुंबले हैं।  दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले 111 विकेट के साथ इस सूची में पहले स्थान पर हैं। वहीं अगर नाथन लियोन की बात की जाए वह अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

नाथन लियोन के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 117 टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 466 विकेट लिए हैं। लियोन अपने टेस्ट करियर में 22 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट ले चुके हैं। लियोन ने 29 वनडे मैचों में अब 29 विकेट लिए हैं साथ ही 2 टी20 मपकाबलों में उनके नाम 1 विकेट दर्ज है।

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम संकट में है। 46 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। राहुल 41 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा खाता भी नहीं खोल सके। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

66 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। श्रेयस अय्यर को नाथन लियोन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। इसके बाद जडेजा और विराट केहली ने भारतीय पारी संभाली और अर्धशतकीय साझेदारी की। 125 रन के स्कोर पर  रवींद्र जडेजा 74 गेंद में 26 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। 135 रन के स्कोर पर  विराट कोहली 84 गेंद में 44 रन बनाकर आउट। कोहली बेहतर खेल रहे थे लेकिन पगबाधा आउट हुए। अंपायर ने कोहली को आउट दिया था। विराट ने रिव्यू लिया लेकिन ठोस सबूत नहीं मिले कि गेंद पहले बैट से लगी थी। हालांकि फैसले से कोहली नाराज दिखे।

समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 152 पर 7 विकेट था। अश्विन और अक्षर पटेल क्रीज पर थे। भारत अब भी 100 से ज्यादा रनों से पीछे है।

Open in app