हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की 'प्यार में डूबी' सेल्फी हुई वायरल, सगाई के बाद कपल की पहली तस्वीर

Hardik Pandya, Natasa Stankovic: हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने सगाई के बाद पंड्या के साथ अपनी पहली सेल्फी शेयर की है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 7, 2020 15:42 IST2020-01-07T15:42:30+5:302020-01-07T15:42:30+5:30

Natasa Stankovic shares an adorable selfie with fiance Hardik Pandya on her Instagram story | हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की 'प्यार में डूबी' सेल्फी हुई वायरल, सगाई के बाद कपल की पहली तस्वीर

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक की सेल्फी हुई वायरल

Highlightsनताशा स्टेनकोविक ने शेयर की हार्दिक पंड्या के साथ सगाई के बाद पहली सेल्फीहार्दिक पंड्या और नताशा ने 2020 के पहले दिन की थी सगाई

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से नए साल 2020 के पहले दिन सगाई करके चर्चा में आईं सर्बियाई मॉडल और ऐक्ट्रेस नाताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मंगलवार को अपने मंगेतर पंड्या के साथ अपनी एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की है। स्टेनकोविक की इस सेल्फी में हार्दिक पंड्या कैमरे से अलग देखते नजर आ रहे हैं।

हार्दिक पंड्या ने नए साल के पहले दिन ही इंस्टाग्राम पर नताशा स्टेनकोविक से अपनी सगाई की घोषणा करते हुए फैंस को चौंका दिया था। नताशा के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए पंड्या ने लिखा था, 'मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान।'

हार्दिक पंड्या को कोहली समेत साथी खिलाड़ियों ने दी थी बधाई

कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों ने पंड्या को उनकी सगाई पर शुभकामनाएं दी थीं। कोहली ने पंड्या को सगाई की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, 'बधाई हार्दिक, क्या सुखद आश्चर्य है। आप दोनों को भविष्य की शुभकामनाएं।'

हार्दिक पंड्या के पिता ने उनकी सगाई के बाद बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'नताशा बहुत ही अच्छी लड़की है और हम मुंबई में उससे कई बार मिल चुके हैं। हमें ये पता चला था कि वे छुट्टियों पर दुबई जा रहे हैं, लेकिन इसका अंदाजा नहीं था कि वे सगाई करने जा रहे हैं। इसने हमें हैरान कर दिया। हमें इसके बारे में उनकी सगाई करने के बाद पता चला।'

हार्दिक पंड्या भारत के लिए आखिरी बार सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। वह पीठ की इंजरी की वजह से बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी नहीं खेले थे। उन्हें इस महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत-ए टीम में चुना गया है।

Open in app