बर्मिंघम, 4 अगस्त: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन असाधारण रहा लेकिन उन्होंने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाये और कहा कि ‘भारत की 31 रन से हार के लिये उन्हें भी कुछ जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'कोहली का प्रदर्शन इस मैच में असाधारण रहा। जिस तरह से उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी की उसे देखते हुए उन्हें जीतना चाहिए था। उन्होंने अपने दम पर भारत को मैच में वापसी दिलायी। मेरा हालांकि तब भी मानना है कि हार के लिये उन्हें भी थोड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 87 रन था तथा कर्रन और आदिल क्रीज पर थे और तब रविचंद्रन अश्विन को एक घंटे तक गेंदबाजी नहीं सौंपी गयी। भारत ने नियंत्रण खो दिया। उन्हें अपनी कप्तानी में पीछे मुड़कर देखना चाहिए और कहना चाहिए ‘जब मेरे पास ऐसा गेंदबाज है जिसका बायें हाथ के बल्लेबाजों के सामने औसत 19 है और बायें हाथ का 20 वर्षीय बल्लेबाज खेल रहा है तब मैंने उसे गेंदबाजी से क्यों हटाया था।'
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।