स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप पाकिस्तानी बल्लेबाज को 17 महीने की जेल, 2018 में लगा था 10 साल का बैन

जमशेद पर पीएसएल 2018 के दौरान इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच के दौरान खिलाड़ियों को जान बूझकर खराब खेलने के लिए उकसाने का आरोप है।

By भाषा | Updated: February 8, 2020 13:27 IST2020-02-08T13:27:49+5:302020-02-08T13:27:49+5:30

Nasir Jamshed jailed for 17 months after admitting PSL bribery charges | स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप पाकिस्तानी बल्लेबाज को 17 महीने की जेल, 2018 में लगा था 10 साल का बैन

स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप पाकिस्तानी बल्लेबाज को 17 महीने की जेल, 2018 में लगा था 10 साल का बैन

Highlightsनासिर जमशेद को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।जमशेद को ब्रिटिश नागरिक युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में 17 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। जमशेद को ब्रिटिश नागरिक युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज के साथ गिरफ्तार किया गया था।

जमशेद ने शुरुआत में आरोपों से इनकार किया था। उन पर पीएसएल 2018 के दौरान इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच के दौरान खिलाड़ियों को जान बूझकर खराब खेलने के लिए उकसाने का आरोप है।

जमशेद को पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया । पीसीबी ने उन पर अगस्त 2018 में दस साल का प्रतिबंध लगा दिया था। अनवर कोइ 40 महीने और एजाज को 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई।

Open in app