16 साल की उम्र में डेब्यू करेगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, 1 हफ्ते पहले हुई थी मां की मौत

कुछ ही खिलाड़ियों ने 16 साल की उम्र में पदार्पण किया है, जिसमें भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल हैं।

By भाषा | Published: November 20, 2019 5:44 PM

Open in App
ठळक मुद्देयुवा गेंदबाज नसीम शाह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले युवा क्रिकेटरों में शुमार हो जाएंगे।पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने कहा कि नसीम गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करेंगे।

युवा गेंदबाज नसीम शाह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले युवा क्रिकेटरों में शुमार हो जाएंगे। पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने बुधवार को पुष्टि की कि 16 साल का यह खिलाड़ी गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करेगा। कुछ ही खिलाड़ियों ने 16 साल की उम्र में पदार्पण किया है, जिसमें भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल हैं।

पिछले हफ्ते नसीम की मां का निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने दौरे पर टीम के साथ बने रहने का फैसला किया। उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आठ ओवर के स्पैल में प्रभावित किया था। अजहर ने ब्रिस्बेन में श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से उसे खिलाने के बारे में सोच रहे हैं, वह सचमुच काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।’’

क्रिकइन्फो के अनुसार सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले पाकिस्तान के हसन रजा हैं, जिन्होंने 1996 में 14 बरस की उम्र में पहला टेस्ट खेला था, लेकिन बाद में उनकी जन्मतिथि को लेकर विवाद हुआ था।

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘‘नसीम शाह के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनका गेंदबाजी पर नियंत्रण कमाल का है। उन्होंने यहां भी अच्छी गेंदबाजी की है और वह हमारे लिए मैच विनर हो सकते हैं।’’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘नसीम ने अपने परिवार से बात की और उन्होंने कहा कि तुम्हारी अम्मी भी चाहती थी कि तुम पाकिस्तान के लिए खेलो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई उनके आसपास है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि वह तन्हा या परेशान ना हों।’’

टॅग्स :अजहर अलीपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या