ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रन आउट पर अजहर अली का बयान, 'मेरे बेटे सालों तक इसका मजाक उड़ाएंगे'

Azhar Ali: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अजीब अंदाज में रन आउट होने वाले अजहर अली ने कहा है कि उनके बेटे सालों तक उनका मजाक उड़ाएंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 19, 2018 14:58 IST2018-10-19T14:58:34+5:302018-10-19T14:58:34+5:30

My sons are going to speak about it for years, says Azhar Ali on his farcical run out vs Australia | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रन आउट पर अजहर अली का बयान, 'मेरे बेटे सालों तक इसका मजाक उड़ाएंगे'

अजहर अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद मजाकिया अंदाज में हुए रन आउट

अबू धाबी, 19 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को बेहद मजाकिया अंदाज में रन आउट होने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने कहा है कि उनके बेटे सालों तक इसका मजाक उड़ाएंगे।

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अर्धशतक बनाने के बाद अजहर अली बेहद अजीबोगरीब अंदाज में रन आउट हो गए थे। दरअसल उन्होंने पीटर सिडल की एक गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला और ये मानकर कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई, क्रीज से बाहर आकर अपने साथी बल्लेबाज असद शफीक से बात करने लगे। 

लेकिन गेंद बाउंड्री तक न पहुंचकर उससे कुछ इंच पहले खुद ही रुक गई थी। इस गेंद को मिशेल स्टार्क ने बाउंड्री से विकेटकीपर टिम पेन को थ्रो किया, जिन्होंने गिल्लियां बिखेरते हुए क्रीज के बाहर खड़े अजहर अली को रन आउट कर दिया। अजहर अली ने अपनी गलती की वजह से आसानी से अपना विकेट तोहफे में दे दिया था।

इस रन आउट के बारे में अजहर ने कहा, 'हम (मैं और असद शफीक) बात कर रहे थे कि किस तरह गेंद बाद में स्विंग हो रही है। हम दोनों ही ये समझ नहीं पाए कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। जब मिशेल स्टार्क ने गेंद फेंकी तब भी हमने नहीं सोचा कि कुछ हो रहा है, लेकिन जब  ये गेंद कप्तान टिम पेन के दस्ताने में पहुंती तो हमें अहसास हुआ कि मजाकिया हो रहा है।'


अजहर ने कहा, 'जिस तरह से शॉट खेला गया और गेंद तेज से आगे गई मुझे लगा कि ये बाउंड्री तक पहुंच गई। लेकिन इसके बारे में कोई बहाना नहीं है। ड्रेसिंग रूम में सब हमारी टांग खिंचाई कर रहे थे, लेकिन उस समय ये स्तब्ध करने वाला था।'

उन्होंने कहा, 'हम गेंद को नहीं देख रहे थे और यही वजह थी कि हमने पूरा नजारा मिस कर दिया। मैं इससे खुश नहीं था और शुक्र है कि बाकी के बल्लेबाजों ने काम किया और हम बाद में इस पर हंस सकते थे। ये एक तरह की निराशा और झटका था लेकिन मजाकिया भी था।'

इस घटना के बारे में अजहर ने कहा, 'मुझसे लंबे समय तक ये सवाल पूछा जाएगा। खासकर जब मैं वापस घर जाऊंगा तो मेरे (तीन ) बेटे इसे बहुत ही मजाकिया ढंग से पूछेंगे। इस बारे में वे सालों तक बात करेंगे। जब भी मैं उनसे कुछ कहूंगा वे मुझसे इस रन आउट का जिक्र करेंगे।'

Open in app