कोहली से दोस्ती पर अफरीदी का बयान, 'भारत-पाकिस्तान का तनाव हमारी दोस्ती पर असर नहीं डाल सकता'

शाहिद अफरीदी ने कहा है कोई भी चीज कोहली और उनकी दोस्ती को प्रभावित नहीं कर सकती

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 10, 2018 14:23 IST2018-02-10T14:21:44+5:302018-02-10T14:23:54+5:30

My relationship with Virat Kohli is not dictated by Indo-Pak political situation, says Shahid Afridi | कोहली से दोस्ती पर अफरीदी का बयान, 'भारत-पाकिस्तान का तनाव हमारी दोस्ती पर असर नहीं डाल सकता'

शाहिद अफरीदी और विराट कोहली

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति उनके और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दोस्ती को प्रभावित नहीं कर सकती है। स्विट्जरलैंड में बर्फ के मैदान पर 8-9 फरवरी को आयोजित हुए सेंट मोरित्ज आइस क्रिकेट चैलेंज के दौरान अफरीदी ने कहा कि कोहली के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध किसी भी राजनीतिक स्थिति से प्रभावित नहीं होते।

अफरीदी ने कहा, 'विराट कोहली के साथ मेरे संबंध राजनीतिक स्थिति से तय नहीं होते। विराट एक शानदार इंसान हैं और अपने देश के लिए क्रिकेट के दूत हैं, जैसे कि अपने देश के लिए मैं हूं।' अफरीदी ने कहा, 'उन्होंने (कोहली) हमेशा से ही बहुत सम्मान दिखाया है, और यहां तक कि मेरे फाउंडेशन (शाहिद अफरीदी फाउंडेशन) की मदद करने के लिए उन्होंने अलग हटकर एक साइन की हुई जर्सी भेंट की थी।' अफरीदी का फाउंडेशन आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को साफ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है।

अफरीदी ने बताया, 'मैंने जब भी विराट से बात की तो उसमें बहुत ही गर्मजोशी और दोस्ती का अहसास होता है। ऐसा नहीं है कि हम बहुत ज्यादा बात करते हैं लेकिन वह समय-समय पर मुझे मैसेज करते रहते हैं और मैं भी वैसा ही करता हूं। जब मुझे पता चला कि वह शादी करने जा रहे हैं तो मैंने उन्हें बधाई संदेश भेजा था।'

अपने करियर के दिनों में काफी आक्रामक रहे अफरीदी ने कोहली के आक्रामक अंदाज की तारीफ की और उन्हें लगता है कि मुश्किल परिस्थितियों में जूनियर्स की मदद करने से ही विराट को सम्मान मिला है। उन्होंने कहा, 'विराट शानदार काम कर रहे हैं। मुझे आक्रामकता से कोई परेशानी नहीं है अगर वह नियंत्रित हो। और विराट का व्यक्तित्व एमएस धोनी से अलग है जो शांतचित्त व्यक्ति थे।' 

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की कोहली से तुलना के बारे में पूछे जाने पर अफरीदी ने कहा, 'सरफराज अभी नए कप्तान बने हैं और उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है। लेकिन मुझे जो एक चीज मुझे नहीं पसंद है वह है बुरे समय में मीडिया द्वारा खिलाड़ियों को लताड़ना।'

सेंट मोरित्स आइस क्रिकेट चैलेंज के दो मैचों में कप्तानी करते हुए अफरीदी की टीम ने सहवाग की टीम को हराया। इस दौरान अफरीदी के जबर्दस्त फैंस दिखे और भारतीय फैंस और तिरंगे के साथ अफरीदी की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुईं। 

Open in app