यशस्वी जायसवाल ने किया अपनी बुरी आदत का खुलासा, U19 वर्ल्ड कप में बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

यशस्वी की कोल्ड ड्रिंक के प्रति दीवानगी है, लेकिन अब वह यह समझने लगे हैं कि कोल्ड ड्रिंक पीने से उनकी फिटनेस और सेहत को नुकसान होगा क्योंकि इसमें शुगर जो होती है।

By सुमित राय | Published: February 13, 2020 02:38 PM2020-02-13T14:38:38+5:302020-02-13T14:38:38+5:30

My only bad habit is cold drinks, plan to leave it now, says Yashasvi Jaiswal | यशस्वी जायसवाल ने किया अपनी बुरी आदत का खुलासा, U19 वर्ल्ड कप में बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

यशस्वी जायसवाल ने किया अपनी बुरी आदत का खुलासा, U19 वर्ल्ड कप में बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

googleNewsNext
Highlightsयशस्वी जायसवाल ने अपनी बुरी आदत का खुलासा किया है और वह अब इसे छोड़ना चाहते हैं।यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'इकलौती बुरी आदत कोल्ड ड्रिंक्स है। अब मैं इसे छोड़ना चाहता हूं।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपनी बुरी आदत का खुलासा किया है और वह अब इसे छोड़ना चाहते हैं।

यशस्वी की कोल्ड ड्रिंक के प्रति दीवानगी है, लेकिन अब वह यह समझने लगे हैं कि कोल्ड ड्रिंक पीने से उनकी फिटनेस और सेहत को नुकसान होगा क्योंकि इसमें शुगर जो होती है।

यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'इकलौती बुरी आदत कोल्ड ड्रिंक्स है। अब मैं इसे छोड़ना चाहता हूं। इसमें बहुत चीनी होती है, जो फिटनेस के लिए ठीक नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मैं मेडिटेशन करता हूं, मैंने फिटनेस पर अब और ध्यान देना शुरू किया है, क्योंकि कामयाब होने के लिए ये महत्वपूर्ण है।'

बता दें कि यशस्वी को हाल ही में साउथ अफ्रीका में खत्म हुई आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। यशस्वी ने 6 मैचों में 400 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाया था।

Open in app