बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा, 'जब तमीम ने एक हाथ से बैटिंग की, तभी जीत लिया था एशिया कप'

Mashrafe Mortaza: मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि मैंने तभी एशिया कप जीत लिया था जब तमीम इकबाल ने एक हाथ से बैटिंग की थी

By भाषा | Published: September 28, 2018 11:23 AM2018-09-28T11:23:00+5:302018-09-28T11:23:00+5:30

My Asia Cup was won, when Tamim Iqbal batted with broken finger, says Mashrafe Mortaza | बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा, 'जब तमीम ने एक हाथ से बैटिंग की, तभी जीत लिया था एशिया कप'

तमीम इकबाल ने एशिया कप के पहले मैच एक हाथ से की थी बैटिंग

googleNewsNext

दुबई, 28 सितंबर: बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें भारत को बेहतर टीम करार देने में कोई हिचकिचाहट नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि 'मैंने एशिया कप तभी जीत लिया था' जब तमीम इकबाल ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में एक हाथ से बल्लेबाजी की। 

सलामी बल्लेबाज तमीम बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी कमी शुक्रवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम को खलेगी। तमीम के अलावा बांग्लादेश को आलराउंडर शाकिब अल हसन की सेवाएं भी नहीं मिल पाएंगी। इनके अलावा मुर्तजा अंगुली में चोट और मुशफिकुर रहीम भी चोटिल होने के बावजूद खेलेंगे। 

उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जिस समय तमीम श्रीलंका के खिलाफ मुशफिकुर की मदद के लिए अंतिम खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे, तभी मैंने एशिया कप जीत लिया था।' 

बांग्लादेश को 2016 में टूर्नामेंट के फाइनल में भारत से हार मिली थी जबकि चार साल पहले उन्हें इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने हराया था। 

यह पूछने पर कि क्या उन्होंने भारत के खिलाफ अहम मुकाबलों के दौरान पिछली गलतियों से सीख ली है तो उन्होंने कहा, 'हर टूर्नामेंट का सफर अलग तरह का होता है, फिर चाहे इसमें 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल हो या फिर 2016 में भारत के खिलाफ फाइनल। हर बार हमने कुछ मुश्किल हालात का सामना किया, इनसे निपटे और फाइनल में पहुंचे।' 

उन्होंने कहा, 'इस टूर्नामेंट का यह सफर बहुत मुश्किल था क्योंकि हमने पहले मैच से खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण गंवाना शुरू कर दिया था। ये भी चिंताएं थी कि मुशफिकुर रहिम भी खेलेंगे या नहीं, फिर भी वह फिट नहीं होने के बावजूद खेले। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए।' भारत ने सुपर फोर के मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित किया था। 

Open in app