IPL 2021: अपने देश के लिए बना चुका है 12 हजार से ज्यादा रन, पिछले 13 सालों से ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब लिया बड़ा फैसला

आईपीएल के पहले सीजन से हर नीलामी में अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराने वाले मुशफिकुर रहीम ने इस बार अपना नाम नहीं दिया है। इतने सालों में उन्हें एक बार फिर आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला था।

By अमित कुमार | Published: February 9, 2021 01:16 PM2021-02-09T13:16:09+5:302021-02-09T13:18:48+5:30

Mushfiqur Rahim Snubs IPL Auction After Embarrassment Of Going Unsold For Record 13 Times | IPL 2021: अपने देश के लिए बना चुका है 12 हजार से ज्यादा रन, पिछले 13 सालों से ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब लिया बड़ा फैसला

इसी महीने होगा मिनी ऑक्शन का आयोजन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश के दिग्गज विकेटककीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम इस बार नीलामी में नजर नहीं आएंगे।आईपीएल ऑक्शन के लिए 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। इस सूची में भारत की तरफ से खेल चुके 21 क्रिकेटरों सहित कुल 207 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

आईपीएल 2021 के लिए एक बार फिर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 18 फरवरी को इस सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लेकिन इस बार ऑक्शन में कई बड़े दिग्गज नजर नहीं आएंगे। इन्हीं नामों में एक नाम बांग्लादेश के दिग्गज विकेटककीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का भी है।

पिछले 13 सालों से मुशफिकुर रहीम लगातार आईपीएल ऑक्शन के लिए खुद का नाम देते रहे हैं। लेकिन वह अब तक एक बार फिर किसी टीम का हिस्सा नहीं बन सके। मुशफिकुर रहीम पर आईपीएल के किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया है। इतने सालों तक नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने इस बार खुद का नाम ऑक्शन से वापस ले लिया है। 

मुशफिकुर रहीम बना चुके हैं 12000 से अधिक रन 

मुशफिकुर रहीम अब तक बांग्लादेश की ओर से खेलते हुए 12000 से अधिक रन बना चुके हैं। मुशफिकुर रहीम ने 71 टेस्ट में 4469 तो वहीं 221 वनडे में 6266 और टी-20 में 1282 रन बना चुके हैं। मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। लिहाजा इतने सालों तक रिजेक्ट होने के बाद उनका आईपीएल में खेलने को लेकर अब पहले वाला उत्साह नजर नहीं आ रहा। 

जो रूट और मिशेल स्टार्क पर भी नहीं लगेगी बोली

इसके अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। लेकिन बांग्लादेश के दागी आलराउंडर शाकिब अल हसन और भारत के एस श्रीसंत पंजीकरण करवाने वाले 1097 खिलाड़ियों में शामिल हैं। दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पुत्र और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर भी नीलामी के लिये पंजीकरण करवाया है। 

केकेआर से बाहर होने के बाद टॉम बैंटन ने भी लिया नाम वापस

भारत के 814 और विदेशों के 283 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। इनमें वेस्टइंडीज के 56, ऑस्ट्रेलिया के 42 और दक्षिण अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल में आखिरी बार 2015 में खेलने वाले स्टार्क फिर से इस टी20 लीग में नहीं दिखेंगे जबकि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन शतक जड़ने वाले रूट ने लगातार दूसरी बार पंजीकरण नहीं करवाया है। इंग्लैंड के हैरी ग्रुने और टॉम बैंटन ने भी बाहर रहने का फैसला किया है। 
 

Open in app