IPL 2021: बतौर कप्तान विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले बने पहले खिलाड़ी

Mumbai vs Bangalore, 1st Match: विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ संभलकर पारी की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By अमित कुमार | Published: April 09, 2021 10:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए।कप्तान विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल संग मिलकर टीम को संभाला।कप्तान विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल संग मिलकर टीम को संभाला।

MI vs RCB, 1st Match, Indian Premier League 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के पहले मुकाबले में ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी में 22वां रन बनाते ही विराट कोहली ने यह मुकाम हासिल कर लिया। 

हर्षल पटेल हैट्रिक से चूक गये लेकिन उनके पांच विकेट के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने अच्छी वापसी करके मुंबई इंडियन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में नौ विकेट पर 159 रन ही बनाने दिये। पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुंबई के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है। 

उनके अलावा मोहम्मद सिराज (चार ओवर 22 रन) और काइल जेमीसन (27 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (35 गेंदों पर 49, चार चौके, तीन छक्के) तथा सूर्यकुमार यादव (23 गेंदों पर 31, चार चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिये 70 रन जोड़कर मुंबई को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने इसके बाद क्षेत्ररक्षकों से मदद न मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को दबाव में रखा। 

आखिरी चार ओवरों में केवल 25 रन बने। पटेल ने पारी के अंतिम ओवर में केवल एक रन दिया और तीन विकेट लिये। मुंबई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सहज शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंदों पर 19) ने चौथे ओवर में गेंद संभालने वाले युजवेंद्र चहल (चार ओवर में 41 रन) पर छक्का लगाया लेकिन इसके तुरंत बाद लिन के साथ असमंजस में रहने के कारण वह रन आउट हो गये। 

टॅग्स :आईपीएल 2021विराट कोहलीरोहित शर्मामुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या