1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावडे का एक और धमाका, 45 ओवर के मैच में ठोक दिए इतने रन

भंडारी कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट में केसी गांधी स्कूल टीम की ओर से 1009 रनों की पारी खेलने के बाद प्रणव हाल में अपने फॉर्म से जूझने लगे थे।

By विनीत कुमार | Updated: January 7, 2018 18:14 IST2018-01-07T17:55:47+5:302018-01-07T18:14:39+5:30

mumbai pranav dhanawade hits double century 236 runs inter college match | 1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावडे का एक और धमाका, 45 ओवर के मैच में ठोक दिए इतने रन

प्रणव धनावडे का दोहरा शतक

दो साल पहले 2016 में एक इंटर स्कूल मैच में 1009 रन बनाकर सनसनी मचाने वाले प्रणव धनावडे ने अब 236 रनों की एक और धमाकेदार पारी खेली है। प्रणव ने यह पारी झुनझुनवाला कॉलेज की ओर से बल्लेबाजी करते हुए खेली। प्रणव ने यह कमाल 45 ओवर के मैच में किया। सबसे दिलचस्प बात ये है कि ऐसा उन्होंने अपने 1009 रनों के रिकॉर्ड बनाने के दो साल पूरा होने के ठीक एक दिन पहले किया।

अखबार मिड डे के अनुसार धनावडे की इस आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम झुनझुवाला कॉलेज ने क्रॉस मैदान पर गुरू नानक कॉलेज के खिलाफ 459 रन बनाए। इसमें हालांकि, 51 रन पेनाल्टी के तौर भी थे जिसे गुरू नानक कॉलेज के स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया था। प्रणव ने अपने 236 रनों की पारी में उन्होंने 35 चौके और 3 छक्के भी लगाए।

इसके बाद 460 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरू नानक कॉलेज की टीम 5.2 ओवर में केवल 60 रनों पर सिमट गई। धनावडे के साथी खिलाड़ी यश सिंह ने 14 रन देकर सात विकेट चटकाए। मैच के बाद धनावडे ने कहा, 'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैं एक नई शुरुआत करना चाहता था। मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा और फिलहाल केवल खेल का आनंद लेना चाहता हूं।'

बता दें कि भंडारी कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट में केसी गांधी स्कूल टीम की ओर से 1009 रनों की पारी खेलने के बाद प्रणव हाल में अपने फॉर्म से जूझने लगे थे और उनके क्रिकेट छोड़ने की खबरें भी सामने आई थीं। यहां तक कि धनावडे और उनके परिवार ने खराब फॉर्म के कारण मुंबई क्रिकेट संघ की ओर मिलने वाले सलाना 10,000 रुपयों की स्कॉलरशिप को भी लौटाने का फैसला किया था।

Open in app