कोरोना वायरस से मुंबई में अब तक 111 लोगों की मौत, स्थगित हुए सभी क्रिकेट मैच

आर्थिक राजधानी मुंबई में अभी तक कोरोना वायरस से 111 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में मुंबई क्रिकेट संघ ने अहम फैसला लिया है...

By भाषा | Published: April 14, 2020 8:28 PM

Open in App

मुंबई क्रिकेट संघ ने मंगलवार को अपने सारे मैच कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी बंद तीन मई तक बढाये जाने के कारण स्थगित कर दिये। इससे पहले एमसीए ने स्थानीय मैच 14 अप्रैल तक ही स्थगित किये थे।

एमसीए ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुंबई क्रिकेट संघ ने कोरोना वायरस के कारण सारे मैच स्थगित करने का फैसला किया है, जो 14 मार्च से तीन मई के बीच खेले जाने थे।’’

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 204 नए मामले आए हैं। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने आज बताया कि देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 111 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,753 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्थानीय निकाय ने बताया कि अभी तक 164 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाइंडियामुंबईमहाराष्ट्र में कोरोना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या