धोनी के बदले पंत को मिलेगा टीम में मौका, खुद माही देंगे विकेटकीपिंग के टिप्स

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 17, 2019 1:58 PM

Open in App

विश्व कप-2019 के बाद महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अफवाहें जारी हैं। हालांकि खुद बीसीसीआई ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। 3 अक्टूबर से भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर टूर्नामेंट खेलना है, ऐसे में धोनी को टीम में जगह मिलने पर भी प्रश्न खड़े हो गए थे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने जा रहा है। इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसके मुताबिक धोनी वेस्टइंडीज दौरे जाएंगे, लेकिन अंतिम एकादश में नहीं होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक उनके स्थान पर ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हालांकि धोनी टीम के साथ मार्गदर्शन के तौर पर जुड़ेंगे और पंत को बेहतर विकेटकीपर बनाने में मदद करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार धोनी टीम में शामिल रहेंगे, लेकिन प्लेइंग इलेवन नहीं नहीं रहेंगे। वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयन समिति की बैठक गुरुवार को होने जा रही है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

टॅग्स :एमएस धोनीऋषभ पंतभारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीजबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या