धोनी खेलेंगे 2019 वर्ल्ड कप, भारत में अब भी उनके जैसा कोई विकेटकीपर नहीं: एमएसके प्रसाद

कुछ महीने पहले धोनी के खराब फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा था पंत या फिर संजू सैमसन भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर दूसरे चेहरे बन सकते हैं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 24, 2017 2:26 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप खेलेंगे। प्रसाद ने कहा कि हाल के दिनों में जितने भी नए विकेटकीपरों पर नजर गई हैं, उनमें कोई इस पूर्व कप्तान के आसपास भी नहीं है। प्रसाद ने यह भी साफ किया कि अब चयनकर्ता दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर ज्यादा विचार नहीं कर रहे हैं क्योंकि 32 साल के दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ज्यादा मौका मिल रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या चयनकर्ता धोनी को सीरीज दर सीरीज आजमा रहे हैं, प्रसाद ने कहा, 'हम इंडिया-ए टूर के दौरान कुछ विकेटकीपरों पर नजर रख रहे हैं लेकिन लगभग अब हमने फैसला कर लिया है कि वर्ल्ड कप तक धोनी के साथ ही जाएंगे, उसके बाद हम अन्य विकेटकीपरों को ग्रूम करेंगे।'

धोनी की सराहना करते हुए प्रसाद ने कहा, 'हमें लगता है कि धोनी अभी भी दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर हैं और इसे हम रोज देख रहे हैं। हाल के टी20 सीरीज में भी जिस तरह धोनी ने कैच पकड़े और स्टंपिग की, वह भी लाजवाब था।'  

बकौल प्रसाद, 'फिलहाल कोई तुलना नहीं हो सकती और मैं मौजूदा दौर में कोई ऐसा विकेटकीपर नहीं देख रहा जो भारतीय क्रिकेट क्या वर्ल्ड क्रिकेट में उनके करीब भी आए।'

कुछ महीने पहले धोनी के खराब फॉर्म को देखते हुए  माना जा रहा था पंत या फिर संजू सैमसन भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर दूसरे चेहरे बन सकते हैं लेकिन प्रसाद का बयान इनके लिए चिंता पैदा करने वाली हो सकती है। प्रसाद ने साफ करते हुए कहा कि नए खिलाड़ियों को लगातार मौका दिया जा रहा है लेकिन वे चयनकर्ताओं की उम्मीद के मुताबिक खड़े नहीं उतर रहे हैं।

टॅग्स :एमएस धोनीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या