IND vs AUS: पहले वनडे से पहले धोनी-कोहली का खास अंदाज, प्रैक्टिस सेशन के दौरान 'बदले' बैट

MS Dhoni, Virat Kohli: एमएस धोनी और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान एकदूसरे से बैट बदलते दिखे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 1, 2019 18:59 IST

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली के बीच अच्छे रिश्ते की बानगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले एक बार फिर दिखी। 

इन दोनों महान खिलाड़ियों ने पहले वनडे से पहले शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एकदूसरे से बैट बदलते दिखाई दिए। इस दौरान धोनी और कोहली हंसी-मजा करते और प्रैक्टिस के दौरान साथ में वॉर्म-अप करते भी दिखे। 

इस प्रैक्टिस सेशन में भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी हिस्सा लिया। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम 02 मार्च से विराट कोहली की कप्तानी में पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। 

धोनी और कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी। इस दौरान कोहली ने 38 गेंदों में 72 और धोनी ने 23 गेंदों में 40 रन की पारी खेली थी। 

वनडे सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल करने के लिए कोहली और धोनी के अनुभव की बेहद जरूरत पड़ेगी।

विराट कोहली ने अब तक 222 वनडे मैच खेले हैं 59.50 के औसत से 10533 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने अब तक 338 मैच खेले हैं और 50.80 के औसत से 10415 रन बनाए हैं।  

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या