साथी खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इस पर खुद माही ने कोई बयान नहीं दिया है।

By भाषा | Published: October 15, 2019 9:25 AM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला शेन वॉटसन ने कहा कि यह महेन्द्र सिंह धोनी पर निर्भर करता है कि वह कब संन्यास का फैसला करते हैं हालांकि ‘वह अब भी शानदार तरीके से खेल रहे है’।

उन्होंने कहा , ‘‘उनके पास कौशल की कोई कमी नहीं। यह फैसला हालांकि उन्हें ही करना है। उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वह विकेटों के बीच में शानदार तरीके से दौड़ लगाते है और विकेटकीपिंग में भी लाजवाब है। वह जो भी फैसला करेंगे वह सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितनी क्रिकेट बची है।’’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (कोहली) भारतीय टीम के साथ अच्छा काम किया है। वह हर प्रारूप में अच्छा खेलते है। वह अभी जो भी कर रहे है उससे टीम को फायदा हो रहा है और टीम उनकी कप्तानी का लुत्फ उठा रही है।’’

टॅग्स :एमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या