नई दिल्ली, 01 अगस्त: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के बाइक लव के बारे में सब जानते हैं लेकिन उन्होंने इस बार उन्होंने साइकिल से स्टंट दिखाते हुए फैंस का ध्यान खींचा है।
हाल ही में धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो में वह साइकिल पर बेहद मजाकिया अंदाज में स्टंट करते नजर आ रहे हैं। धोनी का ये वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और जमकर वायरल हो रहा है।
एमएस धोनी इन दिनों फुर्सत के वक्त बिता रहे हैं और अब वह सितंबर में एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।
धोनी ने साइकिल स्टंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'सिर्फ मस्ती के लिए, कृपया घर पर आजमाएं।'
धोनी को पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान लगातार दो मैचों में उनकी धीमी बैटिंग के लिए फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। धोनी ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में 59 गेंदों में 37 रन की पारी खेली थी जिसके बाद वह फैंस के निशाने पर आ गए थे लेकिन हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे वनडे में भी वह नाकाम रहे थे और उन्होंने 66 गेंदों पर 42 रन की एक और धीमी पारी खेली थी।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अब सितंबर में होने वाले एशिया कप 2018 के दौरान एक बार टीम इंडिया के लिए अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे। एशिया कप में भारत को 19 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।