धोनी ने खोला राज, बताया इंग्लैंड दौरे पर क्यों हारी विराट कोहली की टीम इंडिया

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की हार की वजह बताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 14, 2018 11:09 AM

Open in App

नई दिल्ली, 14 सितंबर: विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त मिली। हालांकि कोहली 10 पारियों में 593 रन बनाकर सीरीज के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे लेकिन उनका ये प्रदर्शन भी टीम इंडिया को हार से नहीं बचा सका। इस शिकस्त के बाद से टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है। 

अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की हार की वजह का खुलासा किया है। हाल ही में रांची में आयोजित स्पोर्ट्सरस कार्यक्रम में धोनी ने कहा, 'भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच के मौके गंवाए,यही वजह है कि बल्लेबाजों को सामंजस्य बिठान में मुश्किल हुई। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत अभी रैंकिंग में नंबर वन है।'

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेला ही नहीं था और सीरीज 1-2 से गंवाई थी। वहीं इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच तो खेला लेकिन ऐसा लगा जैसे कि ये मैच सिर्फ कोहली और गेंदबाजों के लिए ही मददगार साबित हुआ बाकी के बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे।

हालांकि टीम इंडिया के कम प्रैक्टिस मैच खेलने के सवाल पर माइकल होल्डिंग द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कोहली ने कहा था, 'कई लोग प्रैक्टिस मैचों के बारे में बात करते हैं लेकिन ये महत्वपूर्ण है कि वे प्रैक्टिस मैच कहां हो रहे हैं और किस स्तरीय गेंदबाजी के सामने खेले जा रहे हैं। क्योंकि अगर टेस्ट सीरीज के पहले आपको जिस तैयारी की जरूरत होती है वह नहीं मिलती तो इसे अच्छी तरह उपयोग नहीं किया जा सकता है। समय का सही उपयोग नहीं होगा अगर आपको उस स्तर की विपक्षी टीम नहीं मिलती जिसका आप टेस्ट क्रिकेट में सामना करेंगे।'    इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे से पहले पर्याप्त प्रैक्टिस मैच न खेले जाने के लिए टीम इंडिया की आलोचना की थी। 

वहीं इसी कार्यक्रम में धोनी ने अपनी कप्तानी छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए कहा था, 'मैंने कप्तानी से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मैं चाहता था कि नए कप्तान (विराट कोहली) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम को तैयार करने का पर्याप्त समय मिले।' 

टॅग्स :एमएस धोनीविराट कोहलीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या