एमएस धोनी ने आईपीएल 2020 से पहले शुरू की ट्रेनिंग, बॉलिंग मशीन से की प्रैक्टिस

MS Dhoni, IPL 2020: एमएस धोनी ने आईपीएल 2020 की तैयारियां शुरू करते हुए रांची स्थिति झारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (जेसीए) इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में ट्रेनिंग की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 07, 2020 10:38 PM

Open in App
ठळक मुद्देएमएस धोनी ने आईपीएल 2020 की तैयारिया्ं शुरू करते हुए रांची में की ट्रेनिंगधोनी करीब एक साल बाद आईपीएल 2020 से करेंगे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आईपीएल 2020 की तारीखों की पुष्टि किए जाने से भारतीय क्रिकेट फैंस ने राहत की सांस ली है। आईपीएल का मतलब है कि फैंस को लंबे समय बाद एमएस धोनी को खेलते देखने को मिलेगा।

धोनी पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले हैं। आईपीएल 2020 की घोषणा के होने के बाद से कई भारतीय क्रिकेटरों ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 

धोनी ने शुरू की आईपीएल की तैयारी, रांची में की प्रैक्टिस

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी ने भी राची के झारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (जेसीए) इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। जेएससीए के एक अधिकारी ने कहा, 'वह पिछले हफ्ते जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स आए थे। उन्होंने बॉलिंग मशी की सहायता से इंडोर प्रैक्टिस की।'

धोनी ने इस साल मार्च में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ कुछ प्रैक्टिस मैच खेले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से कैंप स्थगित होने पर वह रांची वापस लौट आए थे। 

क्या धोनी जेएसीए कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग के लिए दोबारा लौटेंगे, इस पर अधिकारी ने कहा, उन्होंने वीकेंड में दो दिन बैटिंग प्रैक्टिस की, लेकिन इसके बाद से नहीं लौटे हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि उनकी क्या योजनाएं या वह ट्रेनिंग के लिए फिर लौटेंगे या नहीं।' 

माना जा रहा है कि आईपीएल का प्रदर्शन ही धोनी की टीम इंडिया में वापसी की राह तय करेगा। आईपीएल 2020 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा।

39 वर्षीय धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिसमें उन्होंने 90 मैचों में 4876 रन बनाए थे। वहीं धोनी अब तक 350 वनडे में 10773 रन, 98 टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन और 190 आईपीएल मैचों में अब तक 4432 रन बना चुके हैं। 

टॅग्स :एमएस धोनीआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या