टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को श्रीलंका में हुई निदाहास ट्रॉफी से आराम दिया गया था। धोनी ने फुर्सत के इन पलों में अपने परिवार के साथ वक्त गुजारा और इस ब्रेक से खुद को 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए तैयार कर लिया। इस दौरान धोनी कई प्रमोशनल इंवेंट्स में भी नजर आए। हाल ही में हुए ऐसे ही एक इवेंट के दौरान एक फैन को जब उस स्टेज पर बुलाया गया जिस पर धोनी भी मौजूद थे तो वह धोनी के कदमों में लेट गया।
इस इवेंट में बच्चे और बड़े दोनों मौजूद थे और इसी दौरान एक बच्चे को धोनी के हाथों सम्मानित करने के लिए स्टेज पर बुलाया गया। ये छोटा सा फैन जैसे ही स्टेज पर पहुंचा, धोनी के कदमों में लेट गया। धोनी अपने फैन के इस प्यार को देखकर भाव विभोर हो गए और उसे उठाकर गले लगाया। धोनी ने इस फैन को सम्मानित भी किया।
धोनी 2019 के वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और उसी के आधार पर सीरीज के बीच में ब्रेक ले रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री कई बार कह चुके हैं कि ऐसे में 2019 में धोनी से बेहतर विकल्प भारत के पास नहीं है और सीमित ओवरों में धोनी की जगह लेने वाले अभी कोई नहीं है।
धोनी क्रिकेट के मैदान पर 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से वापसी करेंगे और चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे, जो स्पॉट फिक्सिग बैन की वजह से दो साल बाद वापसी कर रही है।