धोनी के भविष्य पर अनिल कुंबले का बयान, बताया कैसी होनी चाहिए माही की 'विदाई'

Anil Kumble: पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने एमएस धोनी के भविष्य की चर्चा पर कहा है कि उन्हें नहीं पता कि वह वर्तमान टीम में फिट बैठते हैं या नहीं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 8, 2019 10:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देकुंबले का मानना है कि चयनकर्ताओं को धोनी के साथ उनके भविष्य पर चर्चा करनी चाहिएकुंबले ने कहा कि अगर धोनी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के हैं दावेदार, तो हर मैच में मिले मौका

महान स्पिनर अनिल कुंबले को इस इस बात का ‘पक्का यकीन’ नहीं है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा टीम में जगह पाने के दावेदार हैं या नहीं, लेकिन उनका मानना है कि इस महान खिलाड़ी के योगदानों को देखते हुए वह उचित विदाई के हकदार हैं और इसलिए चयनकर्ताओं को उनसे बात करनी चाहिए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के भविष्य को लेकर चर्चा जारी है और चयनकर्ताओं ने इस बात के पर्याप्त संकेत दिए है कि वे भविष्य की तरफ देख रहे हैं। 

धोनी के भविष्य को लेकर कुंबले ने दी राय

धोनी के भविष्य के सवाल पर कुंबले ने क्रिकेटनेक्स्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे वास्तव में यकीन नहीं है। मुझे लगता है कि पंत ने खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में निश्चित रूप से विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में अपना मजबूत दावा पेश किया है। इसलिए (धोनी के साथ) बातचीत जरूरी है, और अपने योगदानों के लिए वह एक उचित विदाई के हकदार हैं।'

कुंबले ने कहा, 'लेकिन पंत ने भी कुछ अनिरंतरता दिखाई है। इसलिए ये फैसला चयनकर्ताओं को करना है। आज इन सबके बावजूद आप उनका (पंत) समर्थन करेंगे या किसी और का, या फिर आप पीछे मुड़कर देखेंगे। मैं ऐसा नहीं करता, लेकिन मैं चाहता हूं कि चयनकर्ता इस पर फैसला लें।'

भारतीय टीम के पूर्व कोच रहे कुंबले ने कहा, 'टीम के लिए ये जरूरी है कि चयनकर्ता बैठकर ये चर्चा करें कि योजना क्या है क्योंकि चीजों के बारे में चर्चा जरूरी है। अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि धोनी टी20 वर्ल्ड कप की योजनाओं का हिस्सा हैं, तो उन्हें हर मैच खेलना चाहिए।'

टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज ने कहा, 'अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि उन्हें ये कैसे करना है। मुझे लगता है कि उन्हें ये अगले एक-दो महीने में कर लेना चाहिए।'

टॅग्स :अनिल कुंबलेएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या