Ind vs Aus, 1st ODI: वनडे क्रिकेट में धोनी ने पूरे किए 10 हजार रन, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली।

By सुमित राय | Published: January 12, 2019 1:48 PM

Open in App

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन बनाने के साथ ही भारत के लिए खेलते हुए 10 हजार रन पूरे कर लिए। दरअसल, धोनी ने साल 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए तीन मैच खेले थे और इसमें 174 रन बनाए थे।

धोनी वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी है, जबकि ओवरऑल 13वें खिलाड़ी हैं। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने 10 हजार रन पूरे किए थे।

धोनी ने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पहले ही पूरे कर लिए थे। इस मैच से पहले धोनी वनडे फॉर्मेट में अब तक कुल 10,173 रन बनाए थे, लेकिन इसमें से उन्होंने 174 रन एशियाई एकादश के लिए बनाए थे। दरअसल, धोनी ने साल 2007 में अफ्रीका एकादश के खिलाफ एशियाई एकादश के लिए तीन मैच खेले थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 288 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद भारतीय की शुरुआत खराब रही और टीम ने 4 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। तीन विकेट गिरने के बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए और वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से एमएस धोनी की लंबे समय बात टीम में वापसी की है। धोनी को विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था और उन्होंने अपना आखिरी मैच विंडीज टीम के खिलाफ 1 नवंबर 2018 को खेला था।

बता दें कि धोनी हाल के समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछले साल उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा था। साल 2018 में उन्होंने वनडे प्रारूप में खेली गईं 13 पारियों में 25 की औसत और 68.10 स्ट्राइक रेट से सिर्फ 252 रन बनाए थे।

टॅग्स :एमएस धोनीभारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या