पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- तीसरे नंबर पर वो...

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 350 वनडे मैचों में 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं...

By भाषा | Published: June 16, 2020 08:24 AM2020-06-16T08:24:40+5:302020-06-16T08:24:40+5:30

MS Dhoni Batting At No. 3 Would Have Broken Most Records, Says Gautam Gambhir | पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- तीसरे नंबर पर वो...

पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- तीसरे नंबर पर वो...

googleNewsNext
Highlightsविश्व कप-2019 में धोनी ने खेला था भारत के लिए आखिरी मैच।350 वनडे में 10,773 रन बना चुके धोनी।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर 50 ओवरों के क्रिकेट में तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड उनके नाम होते। 

गंभीर को भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और धोनी में से एक को चुनने को कहा गया था। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘दोनों की तुलना करना काफी कठिन है क्योंकि एक तीसरे नंबर पर तो दूसरा छठे या सातवें नंबर पर उतरता है।’’ 

गंभीर ने कहा कि धोनी तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के अधिकांश रिकॉर्ड तोड़ चुके होते। उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं एमएस धोनी को चुनता। सपाट विकेटों पर मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के बीच तीसरे नंबर पर वह बेहतरीन होते। श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज को देखो। अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी के स्तर को देखते हुए एम एस धोनी अधिकांश रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते।’’ 

विश्व कप 2007 और 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे गंभीर ने कहा कि धोनी अगर भारत के कप्तान नहीं होते और तीसरे नंबर पर उतरते तो दुनिया के सबसे मनोरंजक बल्लेबाज होते। वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि धोनी और कोहली में से तीसरे नंबर के लिये वह कोहली को चुनते।

उन्होंने कहा, ‘‘एमएस को तीसरे नंबर पर मौके मिले लेकिन उन्होंने नहीं किया। मेरा मानना है कि विराट और धोनी में से तीसरे नंबर के लिये विराट के पास बेहतर तकनीक है।’’

Open in app