टीम इंडिया से बाहर चल रहे धोनी अब इस इंटरनेशनल टीम से खेलते आएंगे नजर, मार्च 2020 में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

एमएस धोनी अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वह भारतीय टीम के लिए नहीं खेलेंगे।

By सुमित राय | Published: November 26, 2019 01:11 PM2019-11-26T13:11:33+5:302019-11-26T18:02:08+5:30

MS Dhoni among 7 Indian players to play for Asia XI, BCB write letter to BCCI for marquee event | टीम इंडिया से बाहर चल रहे धोनी अब इस इंटरनेशनल टीम से खेलते आएंगे नजर, मार्च 2020 में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

धोनी पहले भी एशिया इलेवन की ओर से साउथ अफ्रीका इलेवन के खिलाफ खेल चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsधोनी अगले साल मार्च में एशिया इलेवन की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।बीसीबी ने धोनी समेत सात भारतीय खिलाड़ियों के नाम प्रस्तावित किए हैं।यह टूर्नामेंट अगले साल 18 और 21 मार्च को ढाका में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईसीसी वर्ल्ड के बाद से ही क्रिकेट से ब्रेक पर है और इस बीच कई बार उनके संन्यास की चर्चाएं तेज हुई हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर खुलकर बात नहीं की है। इस बीच कहा जा रहा है कि वह अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वह भारतीय टीम के लिए नहीं खेलेंगे।

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने विश्व एकादश के खिलाफ टी20 मैच के लिए एशिया एकादश टीम में धोनी समेत सात भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। यह टूर्नामेंट अगले साल 18 और 21 मार्च को ढाका में खेला जाएगा, जिसे आईसीसी ने पहले ही इंटरनेशनल मैच का दर्जा दे दिया है।

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक पत्र भेजकर भारत के 7 खिलाड़ियों को एशिया इलेवन टीम में शामिल करने की बात की है। बीसीबी ने एमएस धोनी के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का नाम बीसीसीआई को भेजा है।

अगर धोनी को एशिया इलेवन में खेलने की अनुमति मिलती है तो यह पहला मौका नहीं है जब वह एशिया इलेवन से खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2007 में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ एशिया इलेवन के लिए तीन वनडे मैच खेले थे और 174 रन बनाए थे।

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वर्ल्ड कप के बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लेकर आर्मी के साथ ट्रेनिंग का फैसला किया और इसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर हैं।

धोनी ने अब तक खेले 98 टी20 मैचों में 37.6 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 350 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं। 350 वनडे में तीन मैच वह भी शामिल है, जो उन्होंने एशिया इलेवन की ओर से खेला था। धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से 2016 में संन्यास ले लिया था। 90 टेस्ट मैचों में धोनी के नाम 38.09 की स्ट्राइक रेट से 4876 रन दर्ज है।

Open in app