पिछले 10 सालों में रोहित-कोहली ने किया वनडे क्रिकेट पर राज, मिलकर ठोक डाले 70 शतक, जानें कौन रहा आगे, टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

Most successful ODI Batsmen this decade: वर्ष 2010 से 2019 के दौरान वनडे क्रिकेट पर दो भारतीय बल्लेबाजों ने राज किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 25, 2019 1:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देइस दशक में वनडे क्रिकेट में कोहली और रोहित का राज चला पिछले 10 सालों में रोहित-कोहली ने बनाए 70 वनडे शतक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 दिसंबर को समाप्त हुई वनडे सीरीज के साथ ही इस दशक का आखिरी वनडे मैच खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े और लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत दिलाई। 

संयोग से इस दशक के आखिरी वनडे मैच में भी उन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया, जिनका जलवा इस पूरे दशक के दौरान कायम रहा। 

इस दशक के सबसे कामयाब बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित और विराट की दमदार मौजूदगी इस दशक पर भारतीय क्रिकेट टीम के दबदबे की बानगी भी देती है। इस दशक (2010-2019) के दौरान वनडे में भारत दुनिया की सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम रही। 

इन दस सालों में अगर वनडे क्रिकेट में बैटिंग पर नजर डालें तो निश्चित तौर पर ये दशक दो बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम रहा है। आइए एक नजर डालें इस दशक में वनडे क्रिकेट के 10 सबसे कामयाब बल्लेबाजों पर।

इस दशक में वनडे में टॉप-10 सबसे कामयाब बल्लेबाज

1.विराट कोहली: 227 वनडे-11225 रन2.रोहित शर्मा: 180 वनडे-8249 रन3.हाशिम अमला: 159 वनडे-7265 रन4.एबी डिविलियर्स: 135 वनडे-6485 रन5.रॉस टेलर: 155 वनडे-6428 रन6.कुमार संगकारा: 142 वनडे-6356 रन7.तिलकरत्ने दिलशान: 159 वनडे-6296 रन8.इयोन मोर्गन: 195 वनडे-6241 रन9.केन विलियम्सन: 149 वनडे-6132 रन10.मार्टिन गप्टिल: 157 वनडे-5888 रन

इस दशक में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1.विराट कोहली-422.रोहित शर्मा-283.हाशिम अमला-264.एबी डिविलियर्स-215.शिखर धवन-176.तिलकरत्ने दिलशान-177.रॉस टेलर-178.डेविड वॉर्नर-179.जो रूट-1610.एरॉन फिंच-15

इस दशक में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

1.विराट कोहली-942.रोहित शर्मा-673.हाशिम अमला-594.कुमार संगकारा-575.रॉस टेलर-566.एबी डिविलियर्स-547.केन विलियम्सन-528.इयोन मोर्गन-509.जो रूट-4910.तिलकरत्ने दिलशान-48

इस दशक के टॉप-10 सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

1.रोहित शर्मा-2642.मार्टिन गप्टिल-237*3.वीरेंद्र सहवाग-2194.क्रिस गेल-2155.फखर जमान-210*6.रोहित शर्मा-2097.रोहित शर्मा-208*8.सचिन तेंदुलकर-200*9.मार्टिन गप्टिल-189*10.शेन वॉटसन-185*

इस दशक में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

1.रोहित शर्मा-2332.इयोन मोर्गन-1833.क्रिस गेल-1804.एबी डिविलियर्स-1555.मार्टिन गप्टिल-1536.जोस बटलर-1257.एमएस धोनी-1198.विराट कोहली-1159.एरॉन फिंच-11210.कीरोन पोलार्ड-112

इस दशक में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

1.लसिथ मलिंगा: 202.मार्टिन गप्टिल: 153.एंजेलो मैथ्यूज: 144.मोहम्मद हफीज: 135.विराट कोहली: 136.जोस बटलर: 127.तमीम इकबाल: 128.कीरोन पोलार्ड: 119.एरॉन फिंच: 1110.तिसारा परेरा: 11

टॅग्स :वनडेविराट कोहलीरोहित शर्माहाशिम अमलाएबी डिविलियर्सरॉस टेलरकुमार संगकाराइयोन मोर्गनजो रूटमार्टिन गप्टिलकेन विलियम्सनफ्लैश बैक 2019ईयर एंडर 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या