मोर्ने मोर्कल ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में किया कमाल, पूरे किए 300 टेस्ट विकेट

Morne Morkel: मोर्ने मोर्कल टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 24, 2018 11:38 AM2018-03-24T11:38:40+5:302018-03-24T11:38:40+5:30

Morne Morkel becomes fifth South African bowler to complete 300 test wickets | मोर्ने मोर्कल ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में किया कमाल, पूरे किए 300 टेस्ट विकेट

मोर्ने मोर्कल ने पूरे किए 300 टेस्ट विकेट

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। मोर्कल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। मोर्कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके हैं। 

मोर्कल ने मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पहले चार में से तीन विकेट झटके। उन्होंने अपने पहले स्पैल में उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को आउट किया और फिर कैमरन बैनक्रॉफ्ट (77) और शॉन मार्श (26) के बीच जारी पांचवें विकेट के लिए 78 रन की शानदार साझेदारी तोड़ी। मोर्कल ने शॉन मार्श को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 300वां विकेट लिया।


अपने 85वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले 34 वर्षीय मोर्कल 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दनिया के 32वें और दक्षिण अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। 34 साल 168 दिन की उम्र में 300 विकेट लेकर मोर्कल ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे सबसे उम्रदराज पेसर बन गए। भारत के जहीर खान 35 साल और 76 दिन की उम्र ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं। जहीर के बाद इस लिस्ट में सर रिचर्ड हैडली और इमरान खान का नाम आता है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 2006 में डरबन टेस्ट में मोर्कल के पहले टेस्ट शिकार बने थे। मोर्कल ने अपना 50वां टेस्ट विकेट 2009 में माइक हसी के रूप में लिया। उन्होंने अपना 100वां टेस्ट शिकार राहुल द्रविड़ को 2010 में सेंचुरियन टेस्ट में बनाया। मोर्कल ने अपना 200वां विकेट 2014 में कोलंबो टेस्ट में  किथुरुवान विथांगे के रूप में लिया था।

Open in app